भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 17 मैच से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बस कुछ देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. सीरीज के पहले मुकाबले में आज भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी तो वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे. इस मुकाबले में से थोड़ी देर पहले टॉस की प्रकिया भी पूरी हुई जिसमें पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और प्लेइंग 11 का ऐलान किया. ऐसे में प्लेइंग 11 में केएल राहुल को देख फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज हो रहे है.
राहुल की टीम में वापसी पर फैंस हुआ नाराज़
भारतीय टीम के लिए आज यानि 17 मैच से वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुम्बई में आयोजित इस मैच में टॉस की प्रकिया पूरी हो गयी है और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. इसके बाद उन्होंने प्लेइंग 11 में युवा गिल, ईशान, कुलदीप और शार्दुल को जगह दी लेकिन केएल राहुल की भी वापसी की जानकारी दी. राहुल को टीम में शामिल देख कर सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़क रहे है. कोई राहुल को पनौती बता रहा है तो कोई फैन जय शाह की कोई वीडियो राहुल के पास होने की बात कह रहा है. ऐसे में चलिए नजर डालते है सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन पर.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
Aa gya panauti wapas the great kl rahul
— saurav (@saurav91468073) March 17, 2023
Same goes with KL Rahul another useless guy in the team
— Jude Fernandes (@JFK2810) March 17, 2023
Why @klrahul 🤔 bhai jarur koi mms hai iske pass @BCCI ka
— Guddu singh (@Guddusi63505962) March 17, 2023
Sunil Shetty on kl Rahul pic.twitter.com/lFfG2SOzQR
— Brock Lesnar (@BrockLe81858007) March 17, 2023
King is back#INDvsAUS #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/daC2VbBNKu
— rcbआले (@rcbislove) March 17, 2023
Why KL Rahul in playing 11 ?
G****nd me ghus jao uski BC 🤬@BCCI Declare him all formats captain for lifetime 🙏🤬🤬#AUSvIND #INDvsAUS #SanjuSamson #BCCI— HRITHIK_As_PATTY (@HrithikRoars) March 17, 2023
#KLRahul𓃵 ki batting ko abhi time hai, but alert rehna bohot short duration ke liye rhegi😅
Keeping dekh lo tab Tak😅#INDvsAUS #ODI— Ekansh more (@Ekanshmore) March 17, 2023
एक बार फिर #KLRahul क्यों?#INDvsAUS #askstarsports
— Chaudhary Saheb (@ItsP_Facto) March 17, 2023
What is KL rahul doing in this squad?
— vishnu panchal (@FlatTech26) March 17, 2023
@klrahul khel raha hai na uski jagha aus ki taraf se🙂 https://t.co/1xak7blMvM
— लाला सेठ (@doc_sanatani) March 17, 2023
राहुल:-फटा फट आउट हो जाऊंगा और पुरा मैच देखुगा
— Manish (@Manish53324051) March 17, 2023
Also Washington Sunder in place of KL Rahul
— Jumbo Sixer (@JumboSixer) March 17, 2023
No sanju Only KL RAHUL f*ck y*u BCCI
— AJAY (@AJAYIND65692841) March 17, 2023