WIvsBAN: वेस्टइंडीज में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन जारी, जीत से बस एक कदम दूर विंडीज 1

जमैका में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक मेजबान टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 19 रन था और उनकी कुल बढ़त 224 रनों की हो गई है.

 

Advertisment
Advertisment

WIvsBAN: वेस्टइंडीज में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन जारी, जीत से बस एक कदम दूर विंडीज 2

इससे पहले 295-4 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 354 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. शिमरोन हेटमायर (84) अपने कल के स्कोर में सिर्फ 2 रन जोड़कर आउट हो गए.  बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और टीम ने काफी जल्दी 6 विकेट गंवा दिए.

हालांकि उनके लिए कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 5 विकेट लिए, तो तेज गेंदबाज अबू जायेद ने भी तीन विकेट हासिल किए.

 

Advertisment
Advertisment

WIvsBAN: वेस्टइंडीज में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन जारी, जीत से बस एक कदम दूर विंडीज 3

 

पहली पारी में बांग्लादेश की टीम की शुरूआत एक बार फिर काफी खराब रही और 20 रनों तक लिटन दास (12) और मोमिनुल हक (0)के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तमिम इकबाल (47) और शाकिब अल हसन (32) ने 59 रनों की साझेदारी की, लेकिन शाकिब के आउट होते ही पूरी बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई.

मुशफिकुर रहिम (24), महमदुल्लाह (0) और नुरुल हसन (0) भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए. पूरी टीम महज 149 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 5, तो कीमो पॉल और शैनन गैब्रियाल ने दो -दो विकेट लिए.

 

WIvsBAN: वेस्टइंडीज में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन जारी, जीत से बस एक कदम दूर विंडीज 4

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में शतक लगाने वाले क्रेग ब्रैथवेट (8) का विकेट अंतिम ओवर में गंवा दिया था, उनको शाकिब अल हसन ने आउट किया.  डेवोन स्मिथ 8 और नाइटवॉचमैन कीमो पॉल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इस मैच में वेस्टइंडीज की पकड़ काफी मजबूत हो गई है और उनके लिए इस मैच में हारना काफी मुश्किन नजर आ रहा है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या बांग्लादेश की टीम कोई बड़ा उलटफेर कर पाएगी.