WI vs IND 1st ODI : 'गब्बर', गिल और अय्यर ने विंडीज के गेंदबाजों को खूब कूटा, क्या वेस्टइंडीज हासिल कर पाएगी 309 रनों का लक्ष्य ?
WI vs IND 1st ODI : 'गब्बर', गिल और अय्यर ने विंडीज के गेंदबाजों को खूब कूटा, क्या वेस्टइंडीज हासिल कर पाएगी 309 रनों का लक्ष्य ?

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान निकोलस पूरन और शिखर धवन आमने-सामने हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम इंडिया ने शिखर धवन की शानदार 97 रन, शुभमन गिल के 64 रन और श्रेयस अय्यर के 54 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत, 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया।

टीम इंडिया की तिकड़ी ने खेली शानदार पारी

wi vs ind 1st odi shikhar dhawan shreyas iyer shubman gill

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत की तरफ से सालमी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का पहला वनडे अर्धशतक भी था। इस मैच में उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल निकोलस पूरन के थ्रो पर रन आउट हो गए। इसी के साथ भारत को पहला झटका भी लगा।

वहीं, भारत की तरफ से इस मैच (WI vs IND) में कप्तान शिखर धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह धवन के वनडे करियर का 36 वां अर्धशतक था। इसके बाद वो अपने 18 वें वनडे शतक से चूक गए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 97 रन बनाकर आउट हुए। वो अपने शतक से महज 3 रन दूर रह गए रह गए। जी मोती ने उनका विकेट लिया।

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। निकोलस पूरनने सुपर मैन बनकर उनका कैच पकड़ा। अय्यर ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 54 रन बनाकर जी मोती का शिकार बने।

कुछ ऐसा रहा बाकि के बल्लेबाजों का हाल

WI vs IND 1st ODI Suryakumar Yadav

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया का चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और 14 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए। अकील हुसैन ने उनका विकेट लिया। इसके बाद भारत को पांचवां झटका संजू सैमसन के रूप में लगा जिन्होंने इस मुकाबले में 18 गेंदों का सामना किया और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया।

इस मैच (WI vs IND) में भारत को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा जो 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर अलजारी जोसेफ का शिकार बने। जोसेफ ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद अलजारी जोसेफ ने भारत को सातवां झटका दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे दीपक हुड्डा को क्लीन बोल्ड कर दिया। हुड्डा 32 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। अंत में सिराज 1 रन पर नाबाद रहे जबकि शार्दुल ठाकुर 7 रन पर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

शे होप, ब्रेंडन किंग, एस ब्रूक्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, के मेयर्स, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जी मोती, अकील हुसैन, जे सिल्स

भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा