वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिनाद में खेला गया जहाँ टीम इंडिया को 4 रन से करारी हार मिली। इसी के साथ वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। टीम इंडिया ने ख़राब बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
बता दें कि पहले टी20 मैच में कप्तान रोमन पावेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।
टीम इंडिया ने की घातक गेंदबाजी
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत विंडीज की टीम 149 रनों पर ठहर गई। विंडीज की तरफ से निकोलस पूरन और कप्तान रोमन पावेल ने तूफानी बल्लेबाजी की।
पूरन ने इस मैच में 34 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वहीं, पावेल ने 32 गेंदों में 3 छक्के-3 चौके की मदद से 48 रन की पारी खेली। इन दोनों के आलावा ब्रेंडन किंग ने 28 रन की बड़ी पारी खेली जबकि बाकी के बल्लेबाज 10 रन तक नहीं बना पाए।
बता दें कि इस मैच (WI vs IND) में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 जबकि हार्दिक-कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।
4 रन से हारी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के पहले टी20 मैच में भारत जब 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आया तो शुरुआत ख़राब रही। शुभमन गिल 3 तो ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला लेकिन इन दोनों का विकेट भी जल्दी गिर गया।
सूर्या ने 21 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का की मदद से 21 रन बनाए तो वहीं, तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 3 छक्के-2 चौके की मदद से 39 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या 19 रन पर पवेलियन लौटे।
हार्दिक के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर और ओबेड मैककॉय ने 2-2 जबकि अकील होसेन ने 1 विकेट लिया।
यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज

भारत
