MATCH PREVIEW: भारत के विजय रथ को रोकना चाहेगी वेस्टइंडीज, क्या टीम इंडिया जीत पाएगी लगातर दूसरा मैच ?
MATCH PREVIEW: भारत के विजय रथ को रोकना चाहेगी वेस्टइंडीज, क्या टीम इंडिया जीत पाएगी लगातर दूसरा मैच ?

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकबला 1 अगस्त यानी सोमवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है और सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया विंडीज पर काफी भारी पड़ी। ऐसे में भारत इसी लय को बरकरार रखते हुए, दूसरे टी20 मैच में उतरना चाहेगा जबकि निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से जुड़ी मैच प्रिव्यू और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताएंगे।

WI vs IND 2nd T20, Match Preview

WI vs IND 2nd T20, Match Preview

Advertisment
Advertisment

सबसे पहले बात टीम इंडिया की करें तो पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत देते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित ने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी जबकि अंत में दिनेश कार्तिक ने 41 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 190 तक पहुंचाया था। वहीं, दूसरी पारी में गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिला था। अर्शदीप सिंह दमदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में भारतीय गेंदबाज इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरे टी20 में रोहित शर्मा शायद ही कोई बदलाव करें।

वहीं, वेस्टइंडीज की बात करें तो पहले टी20 मुकाबले में इस टीम के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। कील होसेन को छोड़कर अन्य कैरेबियाई गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे। वहीं, बल्लेबाजों ने भी पहले टी20 में काफी निराश किया था। हिटमायर से सबको काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो मात्र 14 रन बनाकर चलते बने। यहाँ तक कि कप्तान निकोलस पूरन भी अपनी बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए और भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे। करारी हर के बावजूद भी वेस्टइंडीज की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।

WI vs IND 2nd T20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: के मेयर्स, एस ब्रूक्स, एस हेटमेयर, एन पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), आर पॉवेल, ओ स्मिथ, जे होल्डर, के पॉल, ए होसेन, ओ मैककॉय, ए जोसेफ।

Advertisment
Advertisment