WI vs IND 2nd T20: आवेश खान की एक गलती और भारत के हाथ से फिसल गया मैच, 5 विकेट से टीम इंडिया को मिली मात
WI vs IND 2nd T20: आवेश खान की एक गलती और भारत के हाथ से फिसल गया मैच, 5 विकेट से टीम इंडिया को मिली मात

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया जहाँ विंडीज ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज को 1-1 से बराबर भी किया। बता दें कि इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

इस मैच (WI vs IND) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 138 रनों पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में विंडीज ने ब्रैंडन किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की पारी, ब्रैंडन किंग ने जमाया अर्धशतक

wi vs ind 2nd t20 brendon king 50

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में विंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्रैंडन ने इस मैच में 52 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने उनका विकेट लिया।

वहीं, इस मैच (WI vs IND) में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाने का काम हार्दिक पांड्या ने किया। उन्होंने काइल मेयर्स को 8 रन पर चलता किया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन के स्कोर पर कप्तान निकोलस पूरन का विकेट लिया। फिर रविंद्र जडेजा ने 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे शिमरोन हिटमायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंत में डेवोन थॉमस 31 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ओडियन स्मिथ 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

ओबेद मैककॉय ने लिए 6 विकेट

wi vs ind 2nd t20i Obed McCoy 6 wicket hall

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में विंडीज की तरफ से ओबेद मैककॉय (Obed McCoy) भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला 6 विकेट हॉल था। उन्होंने इस मैच में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, अश्विन और भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया।

कुछ ऐसी रही टीम इंडिया की पारी

wi vs ind 2nd t20

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर रिषभ पंत ने 12 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन बनाए और अकील हुसैन का शिकार बन बैठे।

वहीं, इस मैच (WI vs IND) में एक पल के लिए हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। हार्दिक ने 31 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमे 2 छक्के और 1 चौका भी शामिल रहा और जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए और कैच आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हार्दिक और जडेजा के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक 7 रन, आर अश्विन 10 रन, भुवनेश्वर कुमार 1 रन, आवेश खान 8 रन जबकि अर्शदीप सिंह एक रन पर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर ), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह