वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क में खेला गया। इस मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 132 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। लिहाजा, भारत ने 59 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। वहीं, इस मुकाबले में रिकार्ड्स भी बने।
WI vs IND 4th T20 Stats Review

1. व्यक्तिगत 50+ स्कोर के बिना भारत के लिए सर्वाधिक टोटल:
208/6 बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2019
191/5 बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2022
190/6 बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2017
178/5 बनाम जिम हरारे 2015
2. भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में ओबेद मैककॉय का प्रदर्शन:
दूसरा T20I: 6/17 – T20Is में WI के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
चौथा T20I: 2/66 – T20Is में WI के लिए सबसे महंगे आंकड़े
3. T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत के लिए सर्वोच्च स्कोर-
65*(42) प्रोविडेंस 2019
58(38) कोलकाता 2018
52*(28) कोलकाता 2022
44(31) लॉडरहिल 2022
4. टी20 में सैमसन बनाम होल्डर:
7 पारी
43 रन
4 बार आउट हुए
स्ट्राइक रेट 107.50
5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के:
553 क्रिस गेल
477 रोहित शर्मा
476 शाहिद अफरीदी
398 ब्रेंडन मैकुलम
379 मार्टिन गप्टिल
6. भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में पहली बार प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किये।
7. भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी जीत की जिद्द को बरकरार रखते हुए विंडीज को टी20 सीरीज में 3-1 से मात दी.