wi vs ind rishabh pant run out nicholas pooran

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क में खेला गया जहां टीम इंडिया ने इस मैच को 59 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। हालांकि, मैच के दौरान मजेदार घटना भी देखने को मिली। रिषभ पंत ने मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के मजे भी लिए जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और वेस्टइंडीज टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम 132 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisment
Advertisment

पंत ने पूरन को किया ट्रोल

wi vs ind rishabh pant run out nicholas pooran

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच के दौरान एक बड़ा ही मजेदार वाकया देखने को मिला। रिषभ पंत ने मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के मजे लिए। पूरन जब दमदार बल्लेबाजी के मूड में नजर आ रहे थे, तभी पंत ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान 7 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन बना चुके थे। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करना मुश्किल होगा लेकिन अचानक से तालमेल में गड़बड़ी हुई, जिसके बाद दोनों बल्लेबाज क्रीज के एक ही छोर पर पहुँच गए।

5वे ओवर की है घटना

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि यह घटना वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच के 5वे ओवर की है, जब विंडीज के कप्तान अक्षर पटेल के खिलाफ जमकर रन कूट रहे थे। पूरन ने अक्षर की शुरूआती 5 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 22 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर विंडीज के कप्तान रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे लेकिन उनका यह प्लान फेल हो गया।

आखिरी गेंद को विंडीज के कप्तान ने टरकाने की कोशिश में 1 रन चुराने की कोशिश की और दौड़ गए। इसके बाद संजू सैमसन ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर रिषभ पंत के पास फेंका। पूरन क्रीज से आधी दूर तक निकल आए थे, जिसके बाद पंत ने विंडीज के कप्तान के मजे लिए और कुछ देर तक बॉल को पकड़ने रहने के बाद बेल्स को गिरा दिया।