WIvIND, एंटिगा टेस्ट: चौथे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में भारत, विंडीज के लिए वापसी मुश्किल 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच एंटिगा में दो मैचों की टेस्ट सीरीज  का पहला मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाये थे वहीं विंडीज टीम  ने पहली पारी में 222 रन बनाये। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्स्कोर 185/3 था।

जल्द लगा पहला झटका

WIvIND, एंटिगा टेस्ट: चौथे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में भारत, विंडीज के लिए वापसी मुश्किल 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली के रूप में जल्द ही पहला झटका लग गया। विराट कल 51 रन बनाकर नाबाद थे और आज उसी स्कोर पर रोस्टन चेस की गेंद पर जॉन कैम्पबेल को कैच थमा बैठे।

विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हनुमा विहारी ने कल के नाबाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 250 रनों के पास पहुंचा दिया।

हनुमा विहारी का अर्धशतक

WIvIND, एंटिगा टेस्ट: चौथे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में भारत, विंडीज के लिए वापसी मुश्किल 3

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाया था। उसके बाद से उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां खेली थी लेकिन कभी 50 का आंकड़ा नहीं छुआ था।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने इस पारी में अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी छवि से हटकर तेजी से भी रन बनाये। इसी वजह से भारतीय टीम चौथे दिन लंच तक 4 विकेट पर 287 रन बना चुकी है। रहाणे 90 और विहारी 57 रन बनाकर पिच पर टिके हैं।

जल्द पारी घोषित होने की उम्मीद

WIvIND, एंटिगा टेस्ट: चौथे दिन लंच तक मजबूत स्थिति में भारत, विंडीज के लिए वापसी मुश्किल 4

भारतीय टीम की बढत 362 रनों की हो चुकी है। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर काफी बड़ा लग रहा है और इसी वजह से भारतीय टीम जल्द ही पारी की घोषणा कर सकती है। हालाँकि, अजिंक्य रहाणे अभी शतक के करीब हैं।

लंच के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे। आने वाले बल्लेबाजों में ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा है और दोनों तेजी से रन बना सकते हैं। इसी वजह से भारत लंच के बाद कुछ ओवर ही खेलकर पारी घोषित कर सकता है।