बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेलते हुए नज़र आयेंगे रिद्धिमान साहा 1

अभी अभी हुए ईरानी कप में शेष भारत को गुजरात के खिलाफ़ शानदार पारी के साथ जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा अब सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेलते हुए नज़र आयेंगे. घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे ड्वेन स्मिथ

ईरानी कप में रिद्धिमान साहा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दोहरा शतक लगाया. रिद्धिमान साहा ने ईरानी कप में यह शानदार पारी शेष भारत के कप्तान चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर खेली. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर 316 रनों की शानदार साझेदारी की.

Advertisment
Advertisment

ईरानी कप में खेलने के बाद रिद्धिमान साहा अपने घर कोलकाता आये और फिर 27, जनवरी को सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए अभ्यास कर रही बंगाल की टीम के साथ जुड़ गए.

ईरानी कप में रिद्धिमान साहा की शानदार पारी को देखकर भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली ने रिद्धिमान साहा को बधाई दी. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “जाहिर सी बात है, कप्तान और कोच से तारीफ़ सुनके सबको ख़ुशी होगी, मुझे भी हुयी. लेकिन मैं इससे उत्साहित नहीं होना चाहता. एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ होने की वजह से मुझे क्रिकेट के हर स्तर पर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.”  चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार दिया रिद्धिमान साहा के साथ हुई साझेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया

रिद्धिमान साहा ने आगे कहा, “मैं सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में ओपनिंग करना चाहता हूँ.”

जब उनसे कहा, क्या आपको भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने में दिक्कत होती है, तो उन्होंने कहा, “अभी फ़िलहाल मैं टेस्ट मैचों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहा हूँ. अभी मेरा पूरा ध्यान सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी पर है, जिसमे में ओपनिंग करके बंगाल की टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूँ.”

Advertisment
Advertisment

बंगाल की टीम के साथ नेट में भारतीय पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण भी अभ्यास करते हुए नज़र आये, जिसमे वह बंगाल की टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव शेयर कर रहे थे.  पार्थिव को इंतजार करना पड़ेगा, साहा पहली पसंद : गांगुली