Mohammed Shami की पत्नी Hasin Jahan ने बेटी संग की माँ सरस्वती की पूजा

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। हाल ही में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। शमी 2022 के विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। विश्वकप के पहले शमी शानदार गेंदबाजी करके सुर्खियों में आए थे।

एक बार फिर शमी सुर्खियों में छाए हुए लेकिन इस बार वजह बनी हैं उनकी पत्नी हसीन जहां। हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल से कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनकी वजह से लोग शमी की पत्नी को निशाने पर ले रहे हैं। आइए जानते हैं क्या माजरा।

Mohammed Shami की पत्नी Hasin Jahan ने बवाल कर दिया

Hasin Jahan told troubles of life investment of future Social Media users comments on Mohammed Shami wife provocative dress Clothes - हसीन जहां ने जिंदगी की परेशानियों को बताया भविष्य का निवेश,

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का क्रिकेटिंग करियर जितना सुहाना रहा है उतनी ही खराब उनकी निजी ज़िंदगी गुजरी है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक माॅडल थी।

काफी समय से हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग रह रहे हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने व्यक्तिगत इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो साड़ी पहने नजर आरहीं हैं। फ़ोटोज़ में पीछे की ओर सरस्वती माता की मूर्ति दिखाई पड़ रही है।

जिसमें फूल भी चढ़े हुए हैं। देखने से लग रहा है हसीन जहां ने सरस्वती पूजा की है। इसी बात को लेके उनके कुछ फैंस उन पर भड़क गए हैं। साथ में हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी को एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें  बालीवुड के चर्चित गाने मैय्या यशौदा गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.  इस दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेटी जमकर डांस कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial)

4 साल में ही टूट गया Hasin Jahan और Mohammed Shami का रिश्ता

I'm not going to divorce him till my last breath, says Mohammed Shami's wife Hasin Jahan - The Statesman

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मॉडल हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी लेकिन साल 2018 में दोनों के रिश्ते में विवाद शुरू हो गया था। इस दौरान हसीन जहां ने अपने पति शमी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

काफी समय से हसीन जहां शमी के खिलाफ कोर्ट में अर्ज़ियाँ डे रहीं हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी से 10 लाख प्रति महीने गुजारा भत्ता मांगा था हालांकि कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी की पत्नी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये महीने के भत्ते का निश्चित किया।