विकिपीडिया ने विराट कोहली की उम्र बताई 9 साल, निकनेम में लिखा 'वीरू' 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 30 वर्ष के हो गए हैं. भारतीय कप्तान ने अपना जन्मदिन पत्नी अनुष्का के साथ मनाया.  इस मौके पर क्रिकेट के कई दिग्‍गज क्रिकेटरों ने उन्‍हें शुभकामना प्रेषित की है. सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह सब ने उनको बधाई दी.

विकिपीडिया ने विराट के जन्मदिन के अवसर पर थोड़ी मस्ती करने का फैसला किया, जिसके चलते उन्होंने अपनी वेबसाइट पर कोहली के पेज पर कुछ ज्यादा ही बदलाव कर दिए.

Advertisment
Advertisment

विकिपीडिया ने विराट की उम्र को सिर्फ 9 साल का दर्शाया

विकिपीडिया ने विराट की उम्र को सिर्फ 9 साल का दर्शाया और लिखा कि उनका जन्म 18 नवंबर, 2008 को हुआ था. यहाँ तक कि उनकी लम्बाई में भी कुछ बदलाव किये, उन्होंने यहाँ विराट कि ऊंचाई 99 फीट 9 इंच दर्शाया हैं. वही उनका निक नाम ‘वीरू’ रखा है.

यहाँ देखें कैसे हुआ बदलाव 

विकिपीडिया ने विराट कोहली की उम्र बताई 9 साल, निकनेम में लिखा 'वीरू' 2

 

शनिवार को कोहली और अनुष्का देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में पहुंचे थे, जहां से दोनों ने नरेंद्र नगर स्थित एक होटल का रुख किया. दंपती दिवाली यानी 7 नवंबर तक यहीं रुकने वाले हैं और विराट अपना जन्मदिन भी यही मना रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

विकिपीडिया ने विराट कोहली की उम्र बताई 9 साल, निकनेम में लिखा 'वीरू' 3

बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब उनको हम खेलते हुए देख सकते हैं.

30 साल के होने के बाद रनों की भूख वैसे ही बरकरार 

बता दें, अभी यह खिलाड़ी 30 साल का है. इस खिलाड़ी के अंदर रनों की भूख बहुत है. ये हमने अभी हाल ही में हुए वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज में देखा था. विराट ने लगातार 3 मैचों में शतक जड़ दिया था. 30 साल के उम्र  में यह खिलाड़ी दिग्गजों के क्षेणी में आ गया है. अभी विराट को हम और भी कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

विकिपीडिया ने अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया है. कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. बता दें वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.