टी-20 श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को विले की वापसी की उम्मीद 1

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को उम्मीद है कि उसके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विले फिट हो जाएंगे। विले के बाएं कंधे का स्कैन कराया गया था, जिसमें किसी भी तरह की गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। विले भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गरडस स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में कंधे की चोट के कारण सिर्फ दो ओवर ही फेंक पाए थे। इंज़माम उल हक़ ने FICA के अधिकारियों को पाकिस्तान आने का न्योता दिया

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीटर पर लिखा है, “स्कैन से उनके बाएं कंधे में किसी भी तरह की बड़ी चोट का पता नहीं चला है। वह टी-20 श्रृंखला में हिस्सा ले सकते हैं।”

Advertisment
Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, मैच के बाद विले स्कैन के लिए कोलकाता में ही रुक गए थे जबकि बाकी पूरी टीम टी-20 श्रृंखला के पहले मैच के लिए कानपुर के लिए रवाना हो गई थी। विले अगर टीम से बाहर हो जाते हैं तो इंग्लैंड के पास तेज गेंदबाजी में टायमल मिल्स और क्रिस जोर्डन के रूप में उनके विकल्प हैं।खेलने गयी भारतीय A टीम चतुष्कोणीय सीरीज, लगे भूकंप के झटके.