एबी डिविलियर्स(AB de Villiers): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर लीग मानी जाती है और इस लीग में देश-दुनिया के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए शामिल होते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा मजबूत टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) मानी जाती है लेकिन आज तक RCB ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा नहीं जमाया है. हालांकि, आईपीएल 2024 को लेकर RCB की टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. सुत्रों की माने तो आईपीएल 2024 को आरसीबी की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी और इसी वजह से अब RCB की फ्रेचाइंजी ने अपने जबाने के दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटर बनाने की योजना बना रही है.
क्या RCB के मेंटर बनेंगे एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल में काफी लंबे समय तक RCB की टीम के तरफ से खेला है लेकिन अब उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है. एबी डिविलियर्स ने अपने समय में अपने घातक बल्लेबाजी से कई बार RCB को जीत भी दिलाई है.
वहीं सुत्रों की माने तो एक बार फिर से एबी डिविलियर्स RCB की टीम के हिस्सा बनने जा रहे है. दरअसल, RCB फ्रेचाइजी की मैनेजमेंट एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटर बनाने की योजना बना रही है और अगर ये योजना सफल हो जाती है तो आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटर एबी डिविलियर्स होंगे. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर RCB और एबी डिविलियर्स ने इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी है.
कुछ ऐसा रहा है एबी डिविलियर्स का आईपीएल करियर
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में इंडियन प्रीमियर लीग के कुल 184 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 39 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5162 रन बनाए हैं. आईपीएल में एबी डिविलियर्स 3 बार शतकीय और 40 बार अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में आखिरी बार साल 2021 में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने 15 मुकाबले खेले थे जिसमें 31 के औसत से 313 रन बनाए थे और 2021 के सीजन के बाद से उन्होंने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋषभ पंत और धोनी की वापसी, रोहित कप्तान