तालिबान की वजह से ICC Under-19 World Cup में भाग नहीं ले पाएगी अफगानिस्तान? ICC का आया बड़ा बयान 1

ICC Under-19 World Cup: 14 जनवरी से आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup) का आगाज हो रहा है और यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के अभी से ही अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं और लगभग सभी टीमें यह टूर्नामेंट खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गई हैं। हालांकि, एक टीम ऐसी भी है जिसका आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup) में भाग लेना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। ऐसा हो सकता है कि यह टीम टूर्नामेंट खेलने से वंचित रह जाए।

अफगानिस्तान का विश्व कप में भाग लेना मुश्किल

ICC Under-19 World Cup afghanistan

Advertisment
Advertisment

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup) के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) का खेलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इस देश पर अब तालिबान का कब्जा हो गया है और आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup) के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अफगानी खिलाड़ियों ने अभी तक वीजा नहीं लिया है और अफगान टीम अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है। नतीजा यह हुआ कि आईसीसी को अफगानिस्तान के अभ्यास मैच रद्द करना पड़ा। बता दें कि अफगानिस्तान को इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था।

आईसीसी ने जारी किया बयान

icc

इस मामले पर आईसीसी (ICC) ने एक बयान जारी करते हुए कहा,

”अफ़ग़ानिस्तान की टीम अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है और उन्होंने अभी तक अपना वीजा भी नहीं लिया है। इसका हल निकालने की कोशिश की जा रही है।”

  हालाँकि, आईसीसी ने यह नहीं बताया है कि वीजा क्यों नहीं लिया गया है।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा,

”लगभग लोगों को वेस्टइंडीज जाने के लिए अमेरिका का ट्रांजिट वीजा चाहिए होता है लेकिन अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमा लेने के बाद से अंतरराष्ट्रीय यात्रा मुश्किल हो गई है। हमने अभ्यास मैचों का कार्यक्रम फिर से तैयार किया है ताकि टीमें अपनी तैयारी कर सकें।”

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 World Cup) के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 16 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ, 18 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ और 20 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप-सी में है।

राशिद खान ने की थी भावुक अपील

rashid khan

गौरतलब है कि जब तालिबान ने एक अफगानिस्तान जैसे खूबसूरत देश पर अपना कब्जा जमाया था तब क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने ट्विटर पर दुनिया के तमाम बड़े-बड़े देशों से यह अपील की थी कि वो उनके देश को बचा लें। सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने महिला क्रिकेट को बैन कर दिया है।