क्या 2023 विश्व कप से पहले ही संन्यास ले लेंगे कप्तान विराट कोहली? 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। कोहली ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में हुए पहले वनडे मैच में 140 रनों की शानदार पारी खेली। वह पिछले 3 सालों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हर बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार से ज्यादा रन बनाया है।

10 साल से लम्बा अंतरराष्ट्रीय करियर

भारतीय टीम को 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने उसी साल अगस्त में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने दस साल के करियर में उन्होंने बल्ले से रनों का अम्बार लगा दिया है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली

वनडे मैचों में शतकों में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम 463 मैचों में 49 शतक दर्ज हैं वहीं विराट कोहली ने 212 वनडे मैच में ही 36 शतक ठोक दिए हैं। अब वह दिन दूर नहीं कि विराट सचिन के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें: 2016 के बाद से भारतीय बल्लेबाजी का मतलब विराट, रोहित और धवन

करियर में कुछ ही साल बचे हैं

विराट कोहली की उम्र अभी 30 साल की है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने कहा कि मेरे करियर में अब कुछ ही साल बचे हुए हैं। इस बात के साथ कोहली क्या इशारा देना चाह रहे हैं यह साफ़ हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने करीब 40 साल की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस दौर में शायद विराट उतना खेलने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। उन्होंने अभी से आराम लेना शुरू कर दिया है।

क्या 2023 विश्व कप खेलेंगे विराट

क्या 2023 विश्व कप से पहले ही संन्यास ले लेंगे कप्तान विराट कोहली? 2

2023 का क्रिकेट विश्व कप भारत में होने वाला है। क्या इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली वह विश्व कप खेलेंगे। आज यह सबसे बड़ा सवाल है। जिस तरफ कोहली ने कल मैच के बाद बात कि उससे लग रहा है कि कोहली शायद 2023 का विश्व कप न खेलें। अब देखने वाली बात होगी कि विराट सचिन की तरफ लंबा खेलते हैं या अगले कुछ सालों में ही संन्यास की घोषणा कर देते हैं।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।