अपनी रफ्तार से दुनियाभर के बल्लेबाजों को डराने वाला ये गेंदबाज दिल्ली डेयर डेविल्स को पहली बार दिलाएगा आईपीएल खिताब! 1

अब बस एक दिन और… और शुरू हो जाएगा टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग… 5 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले मैच के साथ आईपीएल 2017 का आगाज हो जाएगा। आईपीएल के इस सीजन के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है।

आईपीएल के इतिहास की अबतक की सबसे कमजोर टीम दिल्ली डेयर डेविल्स इस आईपीएल में पहली बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने को बेताब है। दिल्ली डेयर डेविल्स की कमान भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंजबाज जहीर खान संभाल रहे है। साथ ही इस टीम में को मेंटर के रूप में भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ दे रहे है।समीक्षा: क्या इस बार दिल्ली है आईपीएल 2017 के लिए पूरी तरह तैयार, जाने टीम की मजबूती और कमजोरी

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2017 के लिए हुए ऑक्शन में दिल्ली डेयर डेविल्स ने अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा को शामिल किया है। महज 21 साल के कसिगो रबाड़ा ने इंटरनेशलन क्रिकेट में लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का अपना हुनर दिखा रहे है। प्रोटीयाज टीम के इस स्टार गेंदबाज ने कुछ ही समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है।

पहली बार खिताब की तलाश में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को 5 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किए गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा से बहुत उम्मीदें है। रबाड़ा ने 2015 में भारत दौरे पर अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था ऐसे दिल्ली की टीम उनसे उसी तरह की गेंदबाजी की अपेक्षा कर रही है। रबाड़ा भारत की फ्लेट पिचों पर भी अपनी रफ्तार का जबरदस्त नमूना पेश किया था।भारतीय टीम और दिल्ली को छोड़ इस टीम के कोच बने भारत के सबसे सफल कोच गुरु गैरी क्रिस्टन

आपको बता दे कि इस आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम में शामिल किए गए कसिगो रबाड़ा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 टी-20 मैचों में 22 विकेट हासिल किए है साथ ही ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 30 मैचों में रबाड़ा ने 39 विकेट चटकाए है।