अगर ऐसा हुआ तो, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे या फिर अफगानिस्तान के लिए खेलेंगे केविन पीटरसन 1

अॉस्ट्रेलिया प्लेयर यूनियन ने ये प्रस्ताव रखा है,कि अच्छे टेस्ट खिलाड़ियों के लिए ट्रान्सफर सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने ये सुझाव दिया है, कि केविन पीटरसन जिनको इंग्लैंड टीम में मौका नहीं मिल रहा, वे जिंबाब्वे के लिए खेल सकते है.

अॉस्ट्रेलिया प्लेयर युनियन ने कुल 10 मुद्दे उपस्थित किये, जिसमे ये ट्रान्सफर सिस्टम एक मजेदार और बड़ा मुद्दा है.

Advertisment
Advertisment

इस युनियन के प्रेसिडेंट ग्रेग डायर ने कहा, “आईसीसी को इस प्रस्ताव के बारे में विचार करना चाहिए, और इसके लिए जो करना उचित होगा वो करना चाहिए. इससे कई अच्छे टेस्ट खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है. लेकिन हर खिलाड़ी को 3 साल के लिए उस टीम से खेलना ही होगा. जरा सोचिए की केविन पीटरसन जिंबाब्वे के लिए खेले?”

डायर ने टेस्ट चैम्पियनशिप को भी सपोर्ट किया, जिसे रद्द किया गया.

उन्होंने कहा, “टेस्ट चैम्पियनशिप कराने से हर मैच में रोमांच पैदा होगा, और 2 सालों में टॉप चार टीमों के अंक गिनकर उनके बीच ये चैम्पियनशिप होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “ये मै कोई नया सुझाव नहीं दे रहा हु, इसके लिए भविष्य हर टीमों के मैचों में संतुलन ठीक देखना होगा.”

Advertisment
Advertisment

एन श्रीनिवासन को आईसीसी से हटाने पर डायर ने कहा, “मै उनके हटने से काफी खुश हूँ, और जश्न मना रहा हूँ.”

डायर ने बिग 3 पर कहा, “बिग 3 से छोटी टीमों का कोई लाभ नहीं होने वाला, और इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए.”

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...