बाबर आजम

क्रिकेट अब धीरे-धीरे बल्लेबाजो का खेल बनता जा रहा है. मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. जिसमें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज बाबर आजम भी विराट कोहली और केन विलियमसन जैसा बनना चाहते हैं.

विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे बनना चाहते हैं बाबर आजम

विराट कोहली और केन विलियमसन के जैसा बनना चाहते हैं पाकिस्तान के बाबर आजम 1

पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज और हाल में टी20 फ़ॉर्मेट के कप्तान बने बाबर आजम ने कहा है कि

Advertisment
Advertisment

मैं मौजूदा समय के कप्तान केन विलियमसन और बाबर आजम की तरफ देखता हूँ. ये लोग अपना फॉर्म भी बरक़रार रखते हैं और टीम के रूप में भी नतीजे भी देते हैं. मैं भी इनकी तरह की करना चाहता हूँ. मैं बस नतीजे की बिना परवाह किये बस खेलने का प्रयास करूँगा.

मैं बस टीम के सभी खिलाड़ियों से प्रदर्शन कराना चाहता हूँ. जैसे मैं खुद प्रदर्शन कराता हूँ ठीक उसी तरह सबसे भी कराना चाहता हूँ. हर दौरा बहुत मुश्किल होता है, ऑस्ट्रेलिया जाना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि वहां गेंदबाजो को हमेशा ज्यादा बाउंस मिलता है. लेकिन हम जीत के लिए ही जा रहे हैं, हमेशा की तरह.

सरफराज अहमद की जगह बाबर आजम बने हैं टीम के कप्तान

विराट कोहली और केन विलियमसन के जैसा बनना चाहते हैं पाकिस्तान के बाबर आजम 2

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर कप्तान पहली बार जाने पर बोलते हुए बाबर आजम ने कहा कि

मैंने अंडर19 टीम के कप्तान के रूप में 2012 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया हुआ है और टीम के साथ भी तीन साल पहले गया था. इसलिए मुझे वहां खेलने का अनुभव हैं.

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा कर उनकी जगह युवा बल्लेबाज बाबर आजम को टीम की कप्तानी सौंप दी गयी है. बाबर मौजूदा पाक टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं.

बाबर आजम हैं विराट कोहली के बड़े प्रशंसक

विराट कोहली और केन विलियमसन के जैसा बनना चाहते हैं पाकिस्तान के बाबर आजम 3

जब से बाबर आजम ने अपनी क्रिकेट खेलनी शुरू की है.उन्होंने कई बार कहा है की वो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. एक कप्तान के रूप में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीत दर्ज की है. जो अब बाबर आजम भी करना चाहते हैं. पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने हैं.