विश्वकप से पहले सुलझी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की बोर्ड के साथ मतभेद, ब्रावो समेत इन दिग्गजों की वापसी तय 1

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चली आ रही लंबे समय से तकरार अब ख़त्म होती दिखाई दे रही है. खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच हुई बातचीत से ऐसे संकेत मिले हैं कि जल्द ही ड्वेन और ड्वेन ब्रावो के अलावा सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड एक दिवसीय टीम में वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही एक बार फिर ब्रावो ब्रदर्स की जोड़ी वेस्टइंडीज टीम में दिखाई दे सकती है.

लंबे समय से चल रही थी तकरार 

विश्वकप से पहले सुलझी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की बोर्ड के साथ मतभेद, ब्रावो समेत इन दिग्गजों की वापसी तय 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच पहले सैलरी को लेकर मतभेद थे. मगर इसके बाद ये मतभेत कई अन्य बातों पर हो गए. इसीलिए नरेन, पोलार्ड और ब्रावो ने वर्ल्डकप क्वालीफायर में खेलने की बजाय पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना का फैसला लिया था और खेले भी. इससे बोर्ड बेहद निराश हुआ था और मतभेद और अधिक गहरे हो गए थे.

सुपर-50 में किया गया बदलाव 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी इस बैठक में एक और फैसला लेते हुए सुपर-50 टूर्नामेंट में भी बदलाव किया है. 50 ओवरों का टूर्नामेंट सुपर-50 अब फरवरी-2019 के बजाए इसी साल अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा. बोर्ड का नियम है कि जो खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेलेंगे वही राष्ट्रीय टीम में चयन के हकदार होंगे.

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जोनी ग्रेव ने कहा ”इससे ना सिर्फ एक स्तर बढ़ेगा बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी एक चुनौती सामने होगी. अगर युवा खिलाड़ी ब्रावो और नरेन के खिलाफ अच्छा करते हैं, तो ये उनके लिए बेहतर होगा”

Advertisment
Advertisment

विश्वकप से पहले सुलझी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की बोर्ड के साथ मतभेद, ब्रावो समेत इन दिग्गजों की वापसी तय 3

सुपर-50 टूर्नामेंट में खेल कर खिलाड़ी विश्व कप टीम के लिए दावेदारी पेश कर सकेंगे. सीडब्ल्यूआई के अधिकारीयों ने बताया कि बोर्ड सिर्फ विश्वकप-2019 ही नही देख रहा बल्कि 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी20 पर भी नजरें बनी हुई हैं.

ब्रावो, पोलार्ड और सुनील नरेन दुनियाभर की कई लीगों में खेलते हुए दिखाई देते हैं. अगर ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम में शामिल होते हैं तो वेस्टइंडीज टीम एक बार मजबूत दिखाई देगी.