मैच रिकार्ड्स: भारतीय टीम की शानदार जीत में शिखर धवन ने तोड़ा गौतम गंभीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1
India's captain Virat Kohli (C) celebrates with teammate at the end of the second One Day International (ODI) match between West Indies and India at the Queen's Park Oval in Port of Spain, Trinidad, on June 25, 2107. India defeated West Indies by 105 runs to lead in the five-match-ODI series 1-0. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार, 25 जून को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन (त्रिनिदाद) के मैदान पर खेला गया. जहाँ मेजबान वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान ऑल राउंडर जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.   क्या आप जानते हैं अनुष्का से पहले आखिर किस अभिनेत्री के प्यार में पागल थे विराट कोहली!!

कैसा रहा मैच का हाल 

Advertisment
Advertisment
मैच रिकार्ड्स: भारतीय टीम की शानदार जीत में शिखर धवन ने तोड़ा गौतम गंभीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 2
pc: getty images

बारिश के कारण करीब दो घंटे का खेल बर्बाद हुआ और जब खेल शुरू हुआ, तो बारिश के कारण बाधित मैच को 50 ओवर से 43 ओवर कर दिया गया. भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

मेजबान विंडीज़ के सामने मैच जीतने के लिए 43 ओवर में 311 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम ने मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बनाये और भारतीय टीम यह मैच 105 रनों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही. भारतीय टीम के लिए शानदार शतक बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब मिला.

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने रिकार्ड्स पर:-

मैच रिकार्ड्स: भारतीय टीम की शानदार जीत में शिखर धवन ने तोड़ा गौतम गंभीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 3
(Photo: Getty Images)

1} भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे में अपने 750 चौके पूरे किये.   पूर्व फुटबॉल कोच पीके बनर्जी ने कुंबले पर साधा निशाना कहा “अपनी गलती कोहली पर ना थोपें कोच कुंबले

Advertisment
Advertisment

2} भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की धरती पर रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत रही. पिछला रिकॉर्ड 102 रन था (2013 में इसी मैदान पर).

3} वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाइ हॉप ने इस मैच में लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए 81 रन बनाये. किसी भी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं. पहला दिनेश रामदीन (96).

4} भारतीय टीम के खिलाफ अपनी ही धरती पर किसी भी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर का दूसरा अर्द्धशतक रहा. शाइ हॉप 81 रन. हॉप से पहले जेफ्फ डूजॉन यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.   आज शादी के बंधन में बंध जायेंगे कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

मैच रिकार्ड्स: भारतीय टीम की शानदार जीत में शिखर धवन ने तोड़ा गौतम गंभीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 4
photo credit : Getty images

5} भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 310 रनों का स्कोर बनाया. वनडे क्रिकेट में यह 96वें वा ऐसा अवसर रहा जबा भारतीय टीम 300+ का स्कोर बनाने में सफल रही हो. आज तक किसी भी टीम ने वनडे में इतनी बार यह रिकॉर्ड नहींबनाया हैं.

6} वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 12वीं बार एक पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हैं. इस मामले में कोहली ने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली (11) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

7} वेस्टइंडीज़ की धरती पर शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ बने. अजिंक्य रहाणे से पहले राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और विराट कोहली ने रिकॉर्ड बनाया हैं.   स्मिथ कप्तान है, उसे फ्री जगह देनी होगी : अजिंक्य रहाणे

मैच रिकार्ड्स: भारतीय टीम की शानदार जीत में शिखर धवन ने तोड़ा गौतम गंभीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 5
pc: google

8} ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लगातार पहले दो मैचों में 50+ का स्कोर बनाया हो.

9} शिखर धवन का बतौर सलामी बल्लेबाज़ यह 22वां अर्द्धशतक रहा. भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज़ी के तौर पर सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने वाले गब्बर चौथे खिलाड़ी बने और गौतम गंभीर (21) को पीछे छोड़ा.

10} कुलदीप यादव ने एविन लेविस के रूप में अपनी वनडे विकेट हासिल की.   भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज विवाद पर उमेश यादव ने पहली बार तोड़ी अपनी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया पर लगाए ये आरोप

11} युवराज सिंह ने पूरे 6 सालों के लम्बे अन्तराल के बाद विदेशी सरजमी पर वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ी की.

मैच रिकार्ड्स: भारतीय टीम की शानदार जीत में शिखर धवन ने तोड़ा गौतम गंभीर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 6
(Photo credit : Getty Images)

12} नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने 6000 वनडे रन पूरे किये. भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज़ बने.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.