आईपीएल 2020

क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की तैयारी जोरों पर चल रही हैं। एक तरफ जहां बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस सीजन के आयोजन को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सभी आईपीएल टीमें भी यूएई पहुंच चुकी हैं जो अब धीरे-धीरे अपनी तैयारी में लगने जा रही हैं।

आईपीएल में हर सीजन के साथ विनिंग प्राइज मनी में होती है बढ़ोतरी

आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी कैश रिच टी20 क्रिकेट लीग माना जाता है जिसमें पैसों की खूब बारिश देखने को मिलती है। आईपीएल के पहले सीजन से ही यहां पर पैसा एक तरह से खिलाड़ियों और टीमों पर बरसा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020

इस टी20 लीग में खिलाड़ी तो खूब मालामाल होते ही हैं साथ ही साल 2008 के पहले सीजन के बाद से हर साल सीजन में अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों की विनिंग प्राइज में लगातार बढ़ोतरी होती रही जिसके बाद तो विनिंग टीम पर पैसा खूब बरसाया जाता रहा है।

इस बार विनिंग टीम के साथ ही प्लेऑफ की टीम की विनिंग प्राइज में कटौती

आईपीएल के पिछले सीजन यानि 2019 में तो विनिंग टीम की प्राइज को बढ़ाकर सीधा 20 करोड़ जैसी मोटी रकम तय कर दी जिसके बाद तो विनिंग टीम के लिए एक लॉटरी सी खुल गई थी। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने एक बड़ा बदलाव कर डाला।

आईपीएल 2020 में टीमों को होगा भारी नुकसान, बीसीसीआई ने कर दी है विनिंग प्राइज में बड़ी कटौती 1

Advertisment
Advertisment

जी हां… बीसीसीआई ने विनिंग टीम के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों की विनिंग प्राइज मनी में भारी कटौती कर उसे करीब-करीब आधा कर दिया है। यानि बीसीसीआई ने टीमों को एक बड़ा झटका दे डाला है। वैसे ये कटौती कोरोना काल नहीं बल्कि पहले से ही कर दिया गया था।

विनिंग टीम को अब 20 करोड़ रुपये की बजाए मिलेंगे 10 करोड़ रुपये

अब विनिंग टीम को इस बार पिछले साल के 20 करोड़ रुपये से घटाकर सीधे 10 करोड़ रुपये ही दिए जाएंगे तो वहीं उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ की भारी राशि नहीं मिलेगी बल्कि उसके स्थान पर उन्हें इस बार कटौती के चलते 6.25 करोड़ से संतोष करना पड़ेगा।

मोहम्मद नबी

इसके अलावा प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों पर भी पैसा बरसता था जिनको इससे पहले तक 8.37 करोड़ रुपये की भारी राशि दी जाती थी लेकिन इस बार इसमें भी काफी कमी करते हुए  तीसरे और चौथे स्थान की टीम के लिए 4 करोड़ 35 लाख तय किए गए हैं। यानि साफ है बीसीसीआई कोरोना काल के नुकसान को भी इससे पूरा करने की कोशिश कर रहा है।