तय हुई पहले वनडे के लिए टीम नम्बर 4 पर धोनी और केदार जाधव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी 1

भारत और श्रीलंका के बीच वन डे सीरीज कल पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम के मध्यक्रम के लिए है. भारत के पास इस क्रम के लिए दो बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं. इसमें केएल राहुल और मनीष पाण्डेय हैं. टीम मैनेजमेंट को इन दोनों में से किसी का एक चयन टीम के लिए करना है.मैच से पहले दिए इंटरव्यू में मनीष पाण्डेय ने कहा कि टीम मैनेजमेंट जहाँ भी बल्लेबाजी करने को कहेगा वो उस स्थान पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं.

हम टीम मैनेजमेंट के निर्णय को मानते है 

Advertisment
Advertisment

तय हुई पहले वनडे के लिए टीम नम्बर 4 पर धोनी और केदार जाधव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी 2

टीम में अपने स्थान के बारें में बात करते हुए मनीष पाण्डेय ने कहा, कि नंबर 4 वही जगह है जहां मैं मध्यमक्रम में बल्लेबाज़ी करता हूँ. इस स्थान पर मैं काफी ज्यादा समय से बल्लेबाज़ी कर रहा हूँ, लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी बात ये है, कि टीम क्या सोचती है और कौन इस जगह पर बल्लेबजी कर सकता हैं. इसमें कोई भी शक नही है केएल राहुल ने टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी की हैं. उन्हें इस तरह से देखना शानदार हैं. लेकिन जो टीम मैनेजमेंट निर्णय लेगा. हम उसी का पालन करेंगे.

वापसी कर के खुश हूँ 

तय हुई पहले वनडे के लिए टीम नम्बर 4 पर धोनी और केदार जाधव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी 3

Advertisment
Advertisment

अपनी चोट के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “जब मैं चोटिल हुआ था तो मैं बेहद दुखी हुआ था. मुझे आईपीएल और चैंपियंस ट्राफी को पूरी तरह से मिस करना पड़ा. मेरे फिजियो ने मुझे 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी थी. चोट से वापस आने के बाद मैंने भारत ए के लिए सीरीज खेली. इस दौरान मैं बहुत खुश था.”

तय हुई पहले वनडे के लिए टीम नम्बर 4 पर धोनी और केदार जाधव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी 4

सीरीज में जीत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हमारे लिए सीरीज में जीत हासिल करने बेहद जरूरी थी और हमने वही किया. इस सीरीज में मैंने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उससे भी मैं बहुत खुश हूँ. मैंने चाहता हूँ कि मैं ऐसी ही फॉर्म यहाँ भी बनाए रख सकूँ.”

आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “आईपीएल में मैंने 10 मैचो में 400 बनाए थे लेकिन चोट की वजह से मैं आईपीएल से बाहर हो गया था. लेकिन ये खेल का हिस्सा हैं. इस दौरान आप वही कर सकते है जो आप कर सकते है. वो है अपनी बारी का इंतज़ार.”