With this equation, Nepal and Pakistan will qualify for asia cup 2023 Super-4, Team India will be out.

टीम इंडिया: 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है। एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल टीम को एक तरफा हार थामकर एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। जबकि एशिया कप का गुरूवार को दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। वहीं, एशिया कप के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया भी बुधवार को श्रीलंका पहुंच गई है।

टीम इंडिया को अपना एशिया कप का पहला मैच शनिवार यानी 2 सिंतबर को पाकिस्तान के साथ श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। वहीं, एशिया कप के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है और टीम इंडिया के ऊपर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Advertisment
Advertisment

इंडिया हो सकती है एशिया कप से बाहर!

इस समीकरण के साथ नेपाल और पाकिस्तान कर जाएंगे सुपर-4 के लिए क्वालीफाई, टीम इंडिया हो जाएगी बाहर 1

एशिया कप में टीम इंडिया को सुपर 4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के साथ मुकाबला खेलना है और टीम इंडिया को सुपर 4 में पहुंचना है तो इन दोनों टीमों को हराना होगा। लेकिन पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया के सुपर 4 में पहुंचने के उम्मीदों पर तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले गए मैच के बाद अब एक ऐसा भी समीकरण बन रहा है जिससे टीम इंडिया एशिया कप के सुपर 4 से बाहर हो सकती है।

बता दें कि, अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है तो पाकिस्तान दोनों मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंच जाएगी। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया और नेपाल के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा और इस मैच में भी नेपाल टीम इंडिया को हरा देती है तो टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो जाएगी।

धुल सकता है टीम इंडिया का पहला मैच!

टीम इंडिया को एशिया कप का पहला मैच 2 सिंतबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है। लेकिन जिस मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है उस दिन मैच में बारिश के आसार बहुत ज्यादा है और बारिश के चलते मैच धुल सकता है। अगर टीम इंडिया का मैच बारिश के भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों के बीच बरारबर अंक बांट दिए जाएंगे। वहीं, टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच 4 सिंतबर को नेपाल के साथ खेलना है। बता दें कि, नेपाल पहली बार एशिया कप खेल रही है।

Advertisment
Advertisment

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

Also Read: भारत-पाकिस्तान मैच का बारिश ने बिगाड़ा खेल, जानें अब कितने ओवर का खेला जायेगा मैच