पिछले 11 मैचो में 5 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के साथ चयन में हो रही राजनीति पर भड़के फैन्स, चयनकर्ताओ को सुनाई खरी खोटी 1

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है. टीम में हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है. हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल नही किया गया है. जिसके बाद मयंक के फैन्स को काफी ज्यादा निराशा हुई थी. उनके चयन न होने पर फैन्स ने बीसीसीआई को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

लगातार लगा रहे हैं शतक 

Advertisment
Advertisment

England vs India 2018

मयंक ने पिछले 11 मैचों में पांच शतक बनाए है. मयंक ने हाल ही में द.अफ्रीका ए के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उस मैच में मयंक ने 220 रन की शानदार पारी खेली थी. 27 वर्षीय ये खिलाड़ी लगातार अपने बल्ले से रनों की झड़ी लगा रहा है, लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.

पिछले 11 मैचो में 5 शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के साथ चयन में हो रही राजनीति पर भड़के फैन्स, चयनकर्ताओ को सुनाई खरी खोटी 2

आप को बता दें कि टीम में चयन न होने पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “मैं अभी चयन के बारे में नही सोच रहा हूँ, मेरा सारा ध्यान सिर्फ इस समय अपने फॉर्म पर है और मैं उसी दिशा में काम करना चाहता हूँ.”

Advertisment
Advertisment

फैन्स ने जताया गुस्सा 

https://twitter.com/Adil_888/status/1032299225160339458?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1032299225160339458&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Ftwitterati-ridicules-indian-selectors-after-they-ignore-mayank-agarwal-once-again%2F

https://twitter.com/father_second/status/1033336801639845888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1033336801639845888&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Ftwitterati-ridicules-indian-selectors-after-they-ignore-mayank-agarwal-once-again%2F