महिला टी-20 रैंकिंग: आईसीसी ने घोषित की नई रैंकिंग, टॉप-10 में 5 भारतीय खिलाड़ी 1

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी महिला टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी में नई रैंकिंग घोषित कर दी है। तीन  मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले हुई वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा था। इसका असर खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी साफ़ दिख रहा है।

बल्लेबाजी रैंकिंग

महिला टी-20 रैंकिंग: आईसीसी ने घोषित की नई रैंकिंग, टॉप-10 में 5 भारतीय खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में कई फेरबदल हुए हैं। तीन मैचों में 108 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हिली ने रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है और वह 7वें स्थान पर पहुँच गयी हैं। वेस्टइंडीज की डिंड्रा डॉटन को 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें स्थान पर पहुँच गयी है।

टॉप-10 में 3 भारतीय महिला बल्लेबाजों में अपना स्थान बरकरार रखा है। उपकप्तान स्मृति मंधाना चौथे, जेमिमा रोड्रिग्स पांचवें और कप्तान हरमनप्रीत कौर 9वें स्थान पर हैं। टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मिताली राज अभी भी 11वें स्थान पर बनी हुई हैं लेकिन जल्द ही उनका नाम रैंकिंग में हट जायेगा।

टॉप-10 बल्लेबाज:

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी रैंकिंग

महिला टी-20 रैंकिंग: आईसीसी ने घोषित की नई रैंकिंग, टॉप-10 में 5 भारतीय खिलाड़ी 3

महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। वह 28वें स्थान पर थी और सीरीज के तीन मैचों में 7 विकेट लेकर 24 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब चौथे स्थान पर पहुँच गयी हैं।

एलिस पैरी को तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट मिला और उन्हें 5 स्थान पर नुकसान हो गया है। वह अब 9वें स्थान पर पहुँच गयी है। वेस्टइंडीज की एफ़ी फ्लेचर टीम की हार के बावजूद तीन स्थान चढकर 5वें स्थान पर पहुँच गयी हैं।

भारतीय गेंदबाजी में पूनम यादव 711 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर बरक़रार हैं। राधा यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 7वें स्थान पर पहुँच गयी हैं। भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 सितंबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

टॉप-10 गेंदबाज: