भारत

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला है. जहाँ पर भारतीय महिला टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ दिनों से मौसम सही नहीं रहा है. जिसके कारण अब सवाल उठ रहा है की यदि फाइनल मैच में भी बारिश हो जाती है तो नतीजा क्या होने वाला है.

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में बारिश हो क्या होगा नतीजा

महिला टी20 विश्व कप

Advertisment
Advertisment

पहला सेमीफ़ाइनल मैच भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेला जाना था. जो बारिश के कारण नहीं कराया जा सका. सेमीफाइनल मैच का कोई रिजर्व डे नहीं था. जिसके कारण ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम को फ़ाइनल मैच का टिकट दे दिया गया. जिसपर बहुत ज्यादा विवाद भी उठा. आईसीसी को इसके लिए ट्रोल भी किया गया था.

अब आज इस टी20 विश्व कप का फ़ाइनल मेलबर्न में खेला जाना है. सवाल ये है की यदि आज के दिन बारिश हो गयी तो फाइनल मैच का नतीजा क्या होने वाला है. हालाँकि आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा हुआ है. यदि आज के दिन फ़ाइनल पूरा नहीं खेला जा सका तो कल के दिन बचा हुआ मैच खेला जाने वाला है. जिसके कारण फैन्स को बहुत ख़ुशी होगी.

रिजर्व डे के दिन हुई बारिश तो क्या होगा नतीजा

महिला टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में हुई बारिश तो जाने कौन सी टीम बनेगी विजेता 1

हालाँकि सबसे बड़ा सवाल ये भी है की यदि रिजर्व डे को भी बारिश हुई तो फिर फाइनल मैच का नतीजा क्या होगा. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को ये खिताब शेयर करना पड़ेगा. हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति फाइनल मैच में नहीं आने वाली है. आज के दिन पूरा मैच खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

इन दोनों टीमों के बीच जब ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था. उस समय हरमनप्रीत कौर के कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को बहुत ही आसानी से हराकर अपने महिला टी20 विश्व कप के अभियान का शानदार आगाज किया था. अब उसी फॉर्म को बरक़रार रखना होगा.

रोमांचक होगा आज का फ़ाइनल मैच

महिला टी20 विश्व कप

फाइनल मुकाबला रोमांचक होगा. जिसका सबसे बड़ा कारण दोनों टीमों में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत के पास जहाँ स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं. जबकि गेंद के साथ पूनम यादव, दीप्ती शर्मा और शिखा पांडे मौजूद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एलिसा हीली, बेथ मूनी और कप्तान मेग लेनिंग मौजूद हैं. गेंदबाजी के बारें में बात करें मेगन स्कॉट और जेस जॉनसन मौजूद हैं. जो मैच को पूरी तरह से बदलने की कला भी जानती है.