INDW vs BANW: शैफाली-मंधाना के तूफ़ान में उड़ा बांग्लादेश, 59 रनों के अंतर से जीता भारत 1

एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बदले बांग्लादेश की टीम महज 100 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गयी।

बता दें कि बांग्लादेश की ये दूसरी हार है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम ने दूसरे ही दिन बांग्लादेश को धूल चटाते हुए अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है।

Advertisment
Advertisment

दमदार रही भारतीय ओपनिंग

INDW vs BANW: शैफाली-मंधाना के तूफ़ान में उड़ा बांग्लादेश, 59 रनों के अंतर से जीता भारत 2
Cricbuzz

एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की शुरूआत दमदार रही। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान सफाली वर्मा ने 44 गेंदों में 55 तो स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर आउट हुई।

स्टार बल्लेबाज जेमीमा रोड्रिक्स ने भी आक्रमक बल्लेबाजी करती हुई 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ छक्को की बरसात करने वाली ऋचा घोस इस बार फ्लॉप रही और महज 4 रन पर ही पवेलियन लौट गयी।

किरन नवगिरे खाता भी नहीं खोल पायी और दीप्ति शर्मा ने 10 रन बनाई। ओपनिंग बल्लेबाजों की बल्लेबाजी के दम पर ही भारत 160 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। बांग्लादेश की तरफ से रुमाना अहमद ने सर्वाधिक 3 और सलमा खातुन 1 विकेट लेने में कामयाब रही।

बांग्लादेश की फ्लॉप रही बल्लेबाजी

INDW vs BANW: शैफाली-मंधाना के तूफ़ान में उड़ा बांग्लादेश, 59 रनों के अंतर से जीता भारत 3
Cricbuzz

भारत के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी महज 100 रनों पर ही ढेर हो गयी। टीम की ओपनिंग तो ठीकठाक रही और ओपनरों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। फरगना हक ने 30, मुर्शिदा खातुन ने 21 तो निगर सुलताना ने 36 रनों की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

उन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो पायी। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और सफाली वर्मा ने 2-2 विकेट तो वहीं रेनुका सिंह और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट चटकाए।

भारत के इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर फैंस अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का गुस्सा फैंस बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से जीतने पर निकल रहा है।

भारत ने दर्ज की अपनी चौथी जीत

गुरूवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने पर शनिवार को हुए एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त देकर भारत ने अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है।

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की ये दूसरी हार है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो 8 अंको के साथ भारत पहले तो वहीं इस हार के बाद बांग्लादेश 4 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।