एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 159 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बदले बांग्लादेश की टीम महज 100 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गयी।
बता दें कि बांग्लादेश की ये दूसरी हार है। पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम ने दूसरे ही दिन बांग्लादेश को धूल चटाते हुए अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है।
दमदार रही भारतीय ओपनिंग

एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की शुरूआत दमदार रही। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान सफाली वर्मा ने 44 गेंदों में 55 तो स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर आउट हुई।
स्टार बल्लेबाज जेमीमा रोड्रिक्स ने भी आक्रमक बल्लेबाजी करती हुई 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ छक्को की बरसात करने वाली ऋचा घोस इस बार फ्लॉप रही और महज 4 रन पर ही पवेलियन लौट गयी।
किरन नवगिरे खाता भी नहीं खोल पायी और दीप्ति शर्मा ने 10 रन बनाई। ओपनिंग बल्लेबाजों की बल्लेबाजी के दम पर ही भारत 160 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। बांग्लादेश की तरफ से रुमाना अहमद ने सर्वाधिक 3 और सलमा खातुन 1 विकेट लेने में कामयाब रही।
बांग्लादेश की फ्लॉप रही बल्लेबाजी

भारत के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी महज 100 रनों पर ही ढेर हो गयी। टीम की ओपनिंग तो ठीकठाक रही और ओपनरों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। फरगना हक ने 30, मुर्शिदा खातुन ने 21 तो निगर सुलताना ने 36 रनों की पारी खेली।
उन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो पायी। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और सफाली वर्मा ने 2-2 विकेट तो वहीं रेनुका सिंह और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट चटकाए।
भारत के इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर फैंस अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का गुस्सा फैंस बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से जीतने पर निकल रहा है।
Against Bangladesh bhai
— Sayed Nizam (@SayedNizam_) October 8, 2022
India women: first 10 overs 91/0.
Finished the innings at 159/3 in 20 overs.Only 68 runs in the last 10 overs. This is where the problem is!! India needs to know how to capitalise a good start.
— Gyaani-Cricketer 🇮🇳 (@GyaaniCricketer) October 8, 2022
India Women after 10 overs : 91/0
India Women after 17 overs : 125/4Only 34 runs from the last 7 overs after being none down at 10-over mark, unacceptable stuff.#INDvBAN #AsiaCup2022
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) October 8, 2022
What a selfish innings from Shefali Varma and Smriti Mandhana as soon as they crossed 40’s, Personal goals can’t win you matches.
Harmanpreet and Management should consider this disorder seriously. #INDvBAN— Abbas – Modiji ka Bal Sakha (@Chiragp975) October 8, 2022
भारत ने दर्ज की अपनी चौथी जीत
गुरूवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने पर शनिवार को हुए एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के 15वें मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त देकर भारत ने अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है।
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की ये दूसरी हार है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो 8 अंको के साथ भारत पहले तो वहीं इस हार के बाद बांग्लादेश 4 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।