महिला क्रिकेट : गेंदबाजों की रैकिंग में जोनासेन शीर्ष पर 1

दुबई, 21 मार्च; आस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज जेस जोनासेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा जारी महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में आठ विकेट लेने के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची हैं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जोनासेन की टीम की साथी मेगन शट दूसरे स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने मारिजाने कैप को अपदस्थ कर दूसरा स्थान हासिल किया है। कैप अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं। भारत की झूलन गोस्वामी चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।

Advertisment
Advertisment

जोनासेन वडोदरा में भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं

जोनासेन ने कहा, “भारत में एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर आना हमेशा से शानदार है। मैं अपनी टीम की सफलता में अपना योगदान देकर खुश हूं।”

शीर्ष-10 में झूलन भारत की इकलौती गेंदबाज हैं। उनके बाद शिखा पांडे 13वें और एकता बिष्ट 14वें स्थान पर हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ 19वें स्थान पर हैं।