महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए महिला आईपीएल की हो शुरुआत: वरुण चोपड़ा 1

मिताली राज और उनकी टीम विश्व कप तो जीत नहीं पाई लेकिन इस बार उनके प्रदर्शन ने भारत में महिला क्रिकेट को एक नई पहचान दी है। हालांकि मिताली राज काफी समय से भारतीय महिला क्रिकेट में योगदान दे रही हैं और उनकी वजह से ही आज देश के हर क्रिकेट फैन्स में महिला क्रिकेट को लेकर उतनी ही उत्सुकता है जितनी की पुरुष क्रिकेट को लेकर होती है।

महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए उठाने होंगे कई कदम

Advertisment
Advertisment

महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए महिला आईपीएल की हो शुरुआत: वरुण चोपड़ा 2

इस बार के महिला वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी खिलाड़ियों को लोकप्रियता तो मिली लेकिन अभी भी भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए काफी कदम उठाने की जरूरत है। आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हरमनप्रीत और मिताली की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि अनेकों कॉरपोरेट कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एंबेस्डर तक बनाना चाह रही है।

टी-20 बिग बैश लीग में ही लोकप्रिय हो गई थी हरमनप्रीत

महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए महिला आईपीएल की हो शुरुआत: वरुण चोपड़ा 3

Advertisment
Advertisment

जहां तक बात है मिताली राज की तो वह पहले से ही कॉरपोरेट घरानों में ब्रांड के तौर पर एक लोकप्रिय क्रिकेटर थी, लेकिन अचानक एक साथ कॉरपोरेट की 6-8 अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने वाली हरमनप्रीत कौर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलने के बाद और भी लोकप्रिय हो गई। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का पोर्टफोलियो संभालने वाली एजेंसी मेडेलिन स्पोर्ट्स के सह संस्थापक वरुण चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में हुई टी-20 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से उनका शानदार प्रदर्शन उनकी बढ़ती लोकप्रियता का कारण बना।

महिला आईपीएल की होनी चाहिए शुरुआत: वरुण चोपड़ा

महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए महिला आईपीएल की हो शुरुआत: वरुण चोपड़ा 4

वरुण ने कहा कि सिडनी थंडर की तरफ से हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने काफी रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी वह उसी प्रकार के शॉट्स खेल रहीं थी जैसा कि पिछले साल टी-20 बीग बैश लीग में खेलती थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसी के तर्ज पर वरुण चोपड़ा ने मांग की है कि भारत की महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए बीग बैश लीग की तरह ही महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला आईपीएल के आयोजन से देशभर के अनेकों महिला क्रिकेटर्स को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा और भारतीय महिला क्रिकेट में नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे।