वीमेन टी-20 चैलेंज फाइनल: सुपरनोवास ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 1

वीमेन टी-20 चैलेंज 2019 के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवास के सामने वेलिसिटी की टीम होगी। दोनों टीमें अंतिम लीग मुकाबले में भी आमने सामने थी। उस मैच को सुपरनोवास ने 12 रनों से अपने नाम किया था। लीग में तीनों टीमें ने एक- एक मैच जीता था लेकिन खराब रन रेट की वजह से स्मृति मंधाना की ट्रेल ब्लेजर्स को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

फॉर्म में बल्लेबाज

वीमेन टी-20 चैलेंज फाइनल: सुपरनोवास ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 2

Advertisment
Advertisment

सुपरनोवास और वेलोसिटी दोनों ही टीमें की बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रही हैं। सुपरनोवास के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार बल्लेबाजी की है। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। 2 मैचों में उनके बल्ले से 101 रन निकले हैं।

वेलोसिटी की तरफ से डेनियल वयात अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं। हालाँकि, किसी मैच में वह अर्धशतक बनाने में सफल नहीं हो पाई हैं। इस मैच में सभी की नजरें उनपर होने वाली हैं।

सुपरनोवास ने जीता टॉस

वीमेन टी-20 चैलेंज फाइनल: सुपरनोवास ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 3

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने वाले इस मैच में सुपरनोवास की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अभी तक हुए तीन मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

Advertisment
Advertisment

वेलोसिटी मिताली राज भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थी। इस मैच के लिए हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवास की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं मिताली राज ने कोमल जांजाद की जगह देविका वैद्य को अपनी टीम में शामिल किया।

इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन

सुपरनोवास: प्रिया पुनिया, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, सोफी डिवाइन, ली ताहूहू, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राधा यादव

वेलोसिटी: हेले मैथ्यूज, शैफाली वर्मा, डेनिएल व्याट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), शिखा पांडे, जहाँआरा आलम, अमेलिया केर, देविका वैद्य, एकता बिष्ट