भारतीय महिला टीम ने की जीत से आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से दी मात 1

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है. 21 फरवरी से शुरु हुए टी20 विश्व में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम-भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 115 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने 17 रनों से जीत दर्ज कर ली.

भारतीय टीम ने दिया 133 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला टीम

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के मैच के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हुआ. 21 फरवरी को सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. परिणामस्वरूप भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी.

जहां शेफाली वर्मा-स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. मगर मंधाना 11 गेंदों पर 10 औऱ शेफाली 15 गेंदों पर 29 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों पर 26 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद दीप्ति शर्मा 49, वेदा कृष्णामूर्ती 9 रन पर नाबाद रहीं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए.

भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 115 पर हुई ढ़ेर

भारतीय क्रिकेट टीम के दिए गए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की. सलामी बल्लेबाज एलिसा हैली ने 35 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि साथी ओपनर बैथ मूने 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद कप्तान मैग लेनिंग 5, रचील हेनिस 6, एलिसा पैरी 0, जैस जॉनसन 2, एनाबेल सुदरलैंड 2 रन, डेलिसा किमिंस 4, मेगन स्कट बिना खाता खोले रन आउट हो गईं.

एश्ले गार्डनर ने 36 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया मगर जीत दिलाने में कामियाब नहीं हो पाईं. इस मैच में भारतीय गेंदबाजी इकाई की तारीफ करनी होगी. भारतीय स्पिन गेंदबाज पूनम यादव ने अपने स्पेल में 19 रन देकर 4 विकेट्स, राजेश्वरी गायकवाड़ 1, शिखा पांडे ने 3 विकेट्स हासिल किए.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने 17 रन से मिली जीत के साथ की टूर्नामेंट का आगाज

टी20 विश्व कप

महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करते हुए की है  17 रनों से जीत दर्ज कर भारत 24 फरवरी को बांग्लादेश के सामने मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जीतने के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने के उम्मीद बढ़ जाएंगे.

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

भारतीय महिला टीम ने की जीत से आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से दी मात 2

भारतीय महिला टीम ने की जीत से आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से दी मात 3