महिला विश्व कप 2021

हाल में ही महिला टी20 विश्व कप का समापन ऑस्ट्रेलिया में हुआ है जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने जीत दर्ज किया है. अब उसके बाद ही एकदिवसीय विश्व कप की घोषणा कर दी गयी है. जोकि न्यूजीलैंड में खेला जाना है. घोषणा करते हुए एक बड़ा बदलाव भी हुआ है. महिला विश्व कप 2021 के दौरान अब नॉकआउट मैच में भी रिजर्व डे होने वाला है.

महिला विश्व कप 2021 की हुई घोषणा

महिला विश्व कप 2021 की हुई घोषणा, नॉकआउट मैच के लिए आईसीसी ने जारी किया नया नियम 1

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप के समाप्ति के बाद अब एकदिवसीय महिला विश्व कप की घोषणा आईसीसी के द्वारा कर दी गयी है. ये न्यूजीलैंड में खेला जाना है. जिसका पहला मैच 13 फ़रवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. हालाँकि क्वालीफायर राउंड 6 फरवरी को ही शुरू हो जायेगा. हालाँकि अब तक इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम पहुंची है.

अन्य टीमों को श्रीलंका में होने वाले क्वालीफायर चैंपियनशिप के द्वारा प्रवेश मिलने वाला है. जिसमें भारतीय महिला टीम का नाम भी शामिल है. पिछला फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम को अब बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा. न्यूजीलैंड में जिन 6 स्थानों पर मैच खेले जायेंगे. उनके नाम है ऑकलैंड, हैमिल्टन, टौरंगा, वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन. हालाँकि इसका फ़ाइनल मैच 7 मार्च को खेला जायेगा.

नॉटआउट मैच के लिए होंगे रिजर्व डे

महिला विश्व कप 2021 की हुई घोषणा, नॉकआउट मैच के लिए आईसीसी ने जारी किया नया नियम 2

ऑस्ट्रेलिया में खेले गये महिला टी20 विश्व कप के दौरान रिजर्व डे ना रखने के कारण आईसीसी की बहुत आलोचना भी हुई थी. लेकिन इस बार महिला विश्व कप 2021 के लिए तीनों नॉटआउट मैच में रिजर्व डे रखा गया है. जोकि बहुत ज्यादा अहम भी होने वाला है. फ़ाइनल मैच हेगले ओवल में खेला जाना है. इस बार जीतने वाली टीमों की इनामी राशि भी बढ़ा दी गयी है.

Advertisment
Advertisment

पिछले टूर्नामेंट के मुताबिक तो अब इनामी राशि लगभग दो गुनी कर दी गयी है. 2017 में विजेता टीम को 3.1 मिलियन डॉलर दिए गये थे. जबकि इस बार उन्हें 5.5 मिलियन डॉलर दिए जा रहे है. डॉलर की राशि न्यूजीलैंड के हिसाब से होगी. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी महिला विश्व कप की प्रमुख बहुत ज्यादा खुश हैं.

आईसीसी महिला विश्व कप की प्रमुख ने जताई ख़ुशी

महिला विश्व कप 2021

अब आईसीसी महिला विश्व कप की प्रमुख एंड्रिया नेल्सन ने इसके बारें में बोलते हुए कहा कि

” हमारी टीम को एक और विश्व कप आयोजित करने में गर्व है. सभी 6 शहरो में अब अच्छा आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड में होने वाले इस विश्व कप को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. हम पूरे विश्व कप का शानदार आयोजन करके सभी को  दिखाना चाहते हैं.”