भविष्य में या यह कह लो आने वाले दिनों में जब भी कभी 2015 विश्व कप के अनोखे रिकार्ड्स की बात होगी, तो क्रिकेट प्रेमियों को इस बार लगाये गए चौकों-छक्कों की धुंधार बरसात और रनों का अंबार ही याद आयेगा। तब याद आयेगे क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल के द्वारा लगाये गये दोहरे शतक। और साथ ही में एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और ब्रैंडन मैकुलम की फायर पावर ही लोगों को रोमांचित और खुश करती रहेगी। मगर इन सब के बावजूद एक चीज है, जो की कभी न कोई भूल पायेगा जिसकी यादें शायद ही किसी के जेहन से धुंधली पड़ेंगी। विश्वकप 2015 में बल्लेबाजों के इस विश्व कप में भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने अपनी स्पीड व स्विंग से अच्छा खासा प्रभावित किया है।

विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में गेंदबाजों ने इतिहास रच दिया है। इन गेंदबाजों ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्घि हासिल कर ली है।पर अभी भी देखना यह है, कि विश्व कप खत्म होने में अभी भी तीन मैच बाकी हैं, और गेंदबाज 107 विकेट ले चुके हैं। जबकि बीते हुए विश्वकप में इससे पहले सबसे अधिक विकेट 2003 में लिए गए थे, जिसकी सीमा बस 77 तक ही सीमित थे।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के चामिंडा वास के नाम किसी बाएं हाथ के गेंदबाज द्वारा विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2003 में 23 विकेट लिए थे। जबकि खान भारत के जहीर खान 2011 में 18 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष में शामिल है। उनके अलावा वसीम अकरम (15) और आशीष नेहरा (15) भी विश्व कप में प्रभावित कर चुके हैं।

 

 

Advertisment
Advertisment

अब तक विश्वकप में बाये हाथ के गेंदबाजो द्वारा लिया गया विकेट:

वर्ष

विकेट

1975

27

1979

09

1983

03

1987

20

1992

36

1996

12

1999

59

2003

77

2007

57

2011

46

2015

107

*आंकड़े 22 मार्च 2015 तक के है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...