आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015, पूल A, 14वा मैच, इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 119 रनों से परास्त किया. मोइन अली ने शतकीय पारी खेलते हुए 128 रन जोड़े और साथ हीं इंग्लैंड के लिए 2 विकेट भी झटके. टॉस जीत कर स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का नेवता दिया. विश्वविजेता इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 303 रन जोड़ने में कामयाब रही. अली के अलावा इअन बेल ने अर्धशतक मारते हुए 85 गेंद खेल कर 54 रन जोड़े. इंग्लैंड कि ओर से स्टीवेन फिन ने 9 ओवर में 26 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. 304 रनों के लक्ष का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाड़ी काइल कोएत्जर ने 84 बॉल खेलकर सर्वाधिक 71 रन जोड़े और गेंदबाजों में बेहतरीन बॉलइंग करते हुए जोश दावे ने 10 ओवर पर 68 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

 

Advertisment
Advertisment

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड – 303/8 (50 ओवर), (मोइन अली 128, 10-47-02, इअन बेल 85, स्टीवेन फिन 9-26-3)

स्कॉटलैंड – 184 (42.2 ओवर), (काइल कोएत्जर 71, जोश दावे 10-68-4)

परिणाम – इंग्लैंड की स्कॉटलैंड पर 119 रनों से जीत

Advertisment
Advertisment

मैन ऑफ़ दी मैच – मोइन अली (इंग्लैंड)

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...