इस बार विश्वकप में इतने बड़े-बड़े इतिहास बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को 2015 विश्व कप के इतिहास का हिस्सा बननेका मौका दे रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होरहे इस मशहूर हो चुके टूर्नामेंट के सभी 49 मैचों में टॉस के लिए इस्तेमाल हुयेसिक्कों की जिसकी कीमत अब इतनी हो गेइ की अब उसे नीलामी का फैसला किया है। और ये नीलामी पहली बार नही हो रही है, ये नीलामी पहले भी हो चुकी है, उल्लेखनीय ,है कि आईसीसी से जुड़ीवस्तुओं की नीलामी का अधिकार रखने वाले SI प्रोडक्ट्स ने 2011 विश्व कपमें भी इसी तरह की नीलामी की थी, और यह नीलामी काफी हद तक सफल भी रही थी।

खास बात ये थी इन सिक्के में कि टूर्नामेंट के लिए विशेष तौर पर सीमित संख्या में सिक्के बनाए गए थे औरप्रत्येक सिक्के पर आधिकारिक मैच की तारीख लिखी हुई है। और बात सिर्फ सिक्के तक ही सिमित नहीं है, बल्कि अब दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों के लिए पहली बार विश्व कप के प्रत्येक मैच का आधिकारिक स्कोरकार्ड भी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेगा। और जब ये नीलामी होगी तब इसके अलावा चारों हो चुके क्वार्टरफाइनल, होने वाले दोनों सेमीफाइनल और और जिसका इंतजार पुरे देश को है फाइनल में इस्तेमाल हुई गेंद भी नीलामी का हिस्साहोगी।

Advertisment
Advertisment

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...