भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि हर मैच में जीत के लिए जरूरी है कि हम आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2015 से पूर्व अपने प्रथम 11 खिलाड़ियों का चुनाव कर ले ।

उन्होंने कहा, ‘’ आप भले ही कुछ गेम में जीत हासिल कर ले, अगर आप को यह मालूम नहीं है कि कौन से 11 खिलाड़ी विश्वकप में जा रहे है तो आप टूर्नामेंट में कमज़ोर पड़ सकते है । अगर हर खिलाड़ी फिट है, तो आप जानना चाहेंगे कि पहले किन 11 के साथ आप खेलेंगे, और परिस्थिति के अनुसार अगले 11 कौन है, क्योकि कुछ विकेट दुसरो से बिलकुल अलग होंगे । ‘’

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा, ‘’ अंततः योजना 15 खिलाड़ी चुनने की है जो फिट हो और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो, और जरुरत के हिसाब से आप उनमे से बेहतरीन 11 को आगे कर सके. । ‘’

हालाँकि, टीम इंडिया को सौभाग्य से दो कीमती अंक मिले है, और धोनी उम्मीद करते है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करेंगे । इस संदर्भ में ओर बोलते हुए धोनी ने कहा, ‘’ हर मैच हमारे लये अहम है । हमारे लिए जरुरी है कि हम स्कोर बोर्ड पर रनो कि बढ़त बनाये । पिछले कुछ मैचो के दौरान हम ऐसा करने में नाकाम रहे है । हमारी पार्टनरशिप कारगर रही, पर हम उसको बरकरार रखने में नाकाम रहे है । हमे अपने पहले 10 – 12 ओवर में मुजूदा विकेट के साथ कि जाने वाली बल्लेबाज़ी ध्यान देना होगा ।’’

इंडिया पर नौ विकेट कि जीत से बढ़त बनाकर इंग्लैंड को बोनस अंको का लाभ मिला है, पर धोनी को उम्मीद है कि वो दोबारा वापसी कर लेंगे ।  वास्तविकताओं पर अपनी स्पष्ट दृष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘’हमे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ मनोवैज्ञानिक लाभ था ।हमें जो भी अभ्यास सत्र मिले थेउसपर हमने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया । ऐसा नहीं है कि पर्थ में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे कि अधिल्तम रफ़्तार से गेंद आती है, अगर आप 140 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ़्तार से भी बालिंग करते है तब भी उसकी रफ़्तार उतनी ही रहेगी, केवल वहा पर ऑस्ट्रलियन विकेट की तुलना में थोड़ा अधिक बाउंस मिलता है ।  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...