आईसीसी विश्व कप 2015 के मुकाबले का इंतज़ार अब खत्म हुआ, शनिवार को इसकी शुरुआत होने जा रही है। इस विश्व कप में शामिल होने वाली हर टीम अपने विपक्षी का सामना करने की रणनीति बनाने में व्यस्त होगी, और इस मौके पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्हें इस विश्वकप में अपना जोहर दिखाने का मौका नही मिल रहा है, क्योकि इन्हें टीम से बाहर रखा गया है। हालंकि इन खिलाड़ियों की प्रतिभा और पिछला प्रदर्शन इस नाइंसाफ़ी के बिरोध में खाड़ी है, पर इन खिलाड़ियों कि किस्मत को कुछ और मंजूर था। आइये हम एक नज़र इन खिलाड़ियों पर डालते हैं।

1. युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 1

विश्व कप के इतिहास में यह एक बहुत बड़ा नाम है। विश्वकप 2011 के हीरो रहे यूवराज को इस बार टीम इंडिया में जगह नही दी गई। टीम इंडिया के हर प्रसंसक के मन में यह सवाल बना हुआ है कि आखिर क्यों ?

2. ड्वेन ब्रावो (कप्तान)

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 2

Advertisment
Advertisment

यकीन करना मुश्किल है पर यही हकीकत है की एक नया कप्तान नियुक्त करने के लिए ब्रावो को वेस्ट इंडीज़ कि  टीम से बाहर रखा गया है। इस फैसले कि वजह से चयनकर्ताओ को खिलाड़ियों कि निंदा का सामना भी करना पड़ा। जेसन होल्डर को वेस्ट इंडीज़ का नया कप्तान नियुक्त करने के बावजूद यह इनकी टीम का एक बड़ा नुकसान है।

3. काइरोन पोलार्ड

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 3

बेहतरीन खिलाड़ी और आलराउंडर होते उए भी इन्हें प्रदर्शन के आधार पर वेस्ट इंडीज़ टीम में जगह नही दी गई, इस फैसले कि हकीकत को अब भी चयनकर्ताओ ने छुपा कर रखा है। शायद इसके उजागर होने से एक और विवाद कि उत्पत्ति हो सक्ति है।

4. मोहम्मद हफीज

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 4

चोटिल होने का कारण बता कर इन्हें टीम से बाहर रखा गया है। इसके पहले इनपर गलत बालिंग एक्शन का आरोप लगा कर प्रतिबंध लगाया गया था। उसवक्त एक और विवाद ने जन्म ले लिया जब हफीज ने बयान देते हुए कहा की अब वो चोट से उबर चुके है।

5. केविन पीटरसन

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 5

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ पीटरसन को भी इंग्लैंड कि टीम में जगह नहीं दी गई है।

6. एलिस्टेयर कुक

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 6

विवादास्पद कुक को इनकी खराब फॉर्म और कम रन बनाने कि वजह से इंग्लैंड की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

7. कामरान अकमल

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 7

इनको अपनी अलग प्रतिभा के लिए जाना जाता है, पर इस बार यह विश्वकप से बाहर है, क्योंकी इनके भाई सरफराज का प्रदर्शन इनसे अच्छा रहा और इनकी जगह छीन गई। इनको विकेट कीपर के तौर पर दुसरे नंबर पर रखा गया है।

8. जुनैद खान

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 8

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को चोट कि वजह से टीम जगह नहीं मिली।

9. सुनील नरेन

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 9

सुनील नरेन को टीम से यह कह कर बाहर रखा गया है की, इनके नये एक्शन का प्रदर्शन आत्मविश्वास से परिपूर्ण नहीं है। यही वो खिलाड़ी है जो कभी आईसीसी के टॉप दर्जे के बालरो कि लिस्ट में हुआ करते थे।

10. मैट हेनरी

टॉप खिलाड़ी जो विश्व कप 2015 से बाहर हो गए 10

इनकी जगह पर एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया है, जबकि इन दोनों कि गेंदबाज़ी में कोई फर्क नहीं, किसी पर भी सवाल उठान बईमानी होगी।             

 

    

 

 

  

        

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...