क्रिकेट विश्वकप 2015 का खुमार सारी दुनिया पर छाया हुआ है। ऐसे में आईसीसी भी कहां पीछे रहती, इस बार आईसीसी ने विजेताओं को दी जाने वाली इनामी राशी (प्राइज मनी) में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के होने से इस बार विश्वकप विजेता बनने वाली टीम को कुल मिलाकर 24.54 करोड़ रुपए का  इनाम दिया जाएगा।

आईसीसी के अधिकारियों ने कहा है कि इस बार कुल इनामी राशि 11.5 मिलियन डॉलर (करीब 71.02 करोड़ रूपए) रखी गई है। यह इनामी राशी 2011 विश्वकप की तुलना में करीब बीस फीसद अधिक है। 2011 विश्वकप के दौरान भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 9.2 मिलियन डॉलर (करीब 56.7 करोड़ रूपए) की राशि बतौर प्राइज मनी वितरीत की गई थी।

Advertisment
Advertisment

इस बार इनामी राशी को कुछ इस तरह से वितरित किया जाएगा:

विश्वकप विजेता टीम – 24.54 करोड़ रुपए

विश्वकप उपविजेता टीम – 10.81 करोड़ रुपए

सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को – 3.70 करोड़ रुपए

Advertisment
Advertisment

क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीम को – 1.85 करोड़ रुपए

प्रत्येक समूह मैच जीतने वाली हर टीम को – 27.80 लाख रुपए

पहले चरण में बाहर होने वाली हर टीम को – 21.60 लाख रुपए

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...