भुवनेश्वर

पांच बार की आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।

World Cup 2019: भुवनेश्वर कुमार ने बताया क्यों उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए डेविड वार्नर 1

Advertisment
Advertisment

इस लक्ष्य को चेज करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारत की मजबूत गेंदबाजी के सामने 6 विकेट खोकर 246 रन ही बना पाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 36 रनों से हार गई।

गेंदबाजों ने दिखाया दम

भारत की इस शानदार जीत में जितना योगदान बल्लेबाजों का रहा उतना ही गेंदबाजों का भी रहा। भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कंगारूओं का कोई भी खिलाड़ी सहज नहीं दिखा।

World Cup 2019: भुवनेश्वर कुमार ने बताया क्यों उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए डेविड वार्नर 2

इस जीत के बाद 3 विकेट झटकने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा, मेरा प्रदर्शन संतोषजनक रहा क्योंकि अगर आप परिस्थितियों पर गौर करें तो यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल थी। इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था और इस तरह के विकेट पर मैंने इतनी मजबूत टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया ।

इससे मेरा मनोबल बढ़ा है। डेविड वार्नर  अर्धशतकीय पारी के दौरान जूझते हुए नजर आए । साथ ही भुवनेश्वर ने यह भी कहा कि सही रणनीति से मैं इस सलामी बल्लेबाज पर अंकुश लगाने में सफल रहा।

बॉलिंग कोच भरत अरुण ने की भारतीय बॉलर्स की तारीफ

भारत ने शिखर धवन के शतक और विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 352-5 का स्कोर किया। वहीं दूसरी तरफ इस मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में हुए आईसीसी विश्व कप मैच में 3-3 विकेट लिए और भारत को 36 रनों से जीत दिलाई है ।

Advertisment
Advertisment

World Cup 2019: भुवनेश्वर कुमार ने बताया क्यों उनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए डेविड वार्नर 3

भारत के गेंदबाजी के कोच भरत अरुण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह का भारतीय टीम में होने किसी सपने जैसा बताया ।

उन्होंने कहा कि हमारी योजना बुमराह और भुवनेश्वर से गेंदबाजी अटैक शुरू करवाने की थी क्योंकि वो विदेशी हालातों में भी गेंद से हरकत करवाने में सक्षम हैं और वह डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हैं।