ओएन मॉर्गन ने चोटिल जोस बटलर के चोट पर दी लेटेस्ट अपडेट, बताया कब तक करेंगे वापसी 1

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इंग्लैंड की टीम को सभी लोग इस विश्व कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बता रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने अगले मैच से पहले एक बड़ी जानकारी दी है.

बांग्लादेश के खिलाफ ओएन मॉर्गन की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

ओएन मॉर्गन ने चोटिल जोस बटलर के चोट पर दी लेटेस्ट अपडेट, बताया कब तक करेंगे वापसी 2

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के 12वें मैच में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने सामने थी. इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया था. इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में जेसन रॉय ने 153 रन और जोस बटलर ने 64 रन बनाए. जिसके मदद से इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गँवा कर 386 रन बना दिए.

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के तरफ से शाकिब अल हसन ने 121 रन और मुशफिकुर रहीम ने 44 रन बना कर लक्ष्य तक पहुँचने की कोशिश तो की लेकिन उनकी टीम इसके बाद भी 280 रनों पर ही आलआउट हो गयी और ये मैच 106 रनों से हार गयी.

जोस बटलर के चोट पर बोले ओएन मॉर्गन

ओएन मॉर्गन ने चोटिल जोस बटलर के चोट पर दी लेटेस्ट अपडेट, बताया कब तक करेंगे वापसी 3

इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए थोडा परेशानी में देखा गया था. जैसे वो किसी दर्द से गुजर रहे हो. बल्लेबाजी में 64 रन बना कर आउट के बाद वो दूसरी पारी में मैदान पर नहीं आयें.

Advertisment
Advertisment

उनकी जगह जॉनी बैरेस्टो ने विकेटकीपिंग की थी. अब ओएन मॉर्गन ने कहा है की जोस बटलर को कोई गंभीर चोट नहीं है वो ठीक है. अगले 48 घंटे में उनकी चोट के बारे में हमें अच्छे से पता चल जायेगा. यदि जोस बटलर चोटिल होते हैं तो ये इंग्लैंड की टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है.

अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी इंग्लैंड की टीम

ओएन मॉर्गन

अपने घरेलु मैदानों पर ये विश्व कप खेल रही इंग्लैंड की टीम का अगला मुकाबला 14 जून को वेस्टइंडीज की टीम से है. इंग्लैंड की टीम ने अभी तक 3 मैच खेलकर 2 मैच में जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम को मिली एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ 14 रनों से मिली थी.