इंग्लैंड और वेल्स में खेले गये आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का जोरदार अंत हुआ. बीते छह हफ्ते और 46 दिनों में खेल प्रेमियों को एक से बढ़कर एक मैच देखने में मिले. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया और मेजबान इंग्लैंड की टीम ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार विश्व कप जीतकर अपने नाम किया.
किसी ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी, कि इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इतने रोमांचक होगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच अंतिम गेंद तक खेला गया और टाईड रहा. अंत में मॉर्गन एंड कंपनी ने सुपर ओवर में 44 सालों के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप जीत नायाब इतिहास रचा.
पूरे टूर्नामेंट वाकई में काफी शानदार रहा. काफी सारे टीमों के खिलाड़ियों ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया. वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनका पूरे टूर्नामेंट में ना तो बल्ला बोला और ना ही गेंद से कोई चमत्कार किया. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको विश्व कप की फ्लॉप XI के बारे में बताने जा रहे है.
आइए डालते है, एक नजर इस टूर्नामेंट की फ्लॉप XI पर :
# मार्टिन गुप्टिल
इस सूचि में सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का आता है. साल 2015 के विश्व कप में मार्टिन गुप्टिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इस विश्व कप में उनके बल्ले से रन बिलकुल भी नहीं निकले. पूरे टूर्नामेंट में गुप्टिल रनों के लिए तरसते नजर आये.
मार्टिन गुप्टिल ने इस टूर्नामेंट की 10 पारियों में सिर्फ 20.67 की औसत के साथ मात्र 186 रन बनाये. 10 पारियों में गुप्टिल के बल्ले से सिर्फ एक अर्द्धशतक निकला. 32 वर्षीय मार्टिन गुप्टिल सुपर ओवर में भी किवी टीम के लिए खेलते हुए नजर आये थे और अंतिम गेंद पर उनके रन आउट होने के साथ ही इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था.

Akhil Gupta
Related posts
Quick Look!
भारतीय टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद पहली बार सामने आया दिनेश कार्तिक का बयान, टीम को लेकर कहा…
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में इसी साल के मध्य में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में…