करुणारत्ने

आईसीसी विश्व कप 2019 इंग्लैंड वेल्स में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में बारिश के कारण अभी तक 4 मैचों को रद्द किया जा चुका है। इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित टीम श्रीलंका है। क्योंकि अभी तक श्रीलंका के 2 मैचों को बारिश ने धुल दिया है। टीम कुल 4 मैचों में से एक में ही जीत दर्ज करने में कामियाब रही है।

करुणारत्ने ने टीम को बताया सीमित प्रतिभावान

बांग्लादेश के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने खेल को लेकर बात सामने रखी है। उनका कहना है कि हमें अपनी सीमाओं के अंदर खेलना होगा। जीत के लिए भारत जैसी टीमों की नकल नहीं करनी चाहिए।

Advertisment
Advertisment

World Cup 2019: श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने कहा- 'हम भारत की नहीं कर सकते नकल' 1

हम सीमित प्रतिभा वाली टीम जरूर हैं। लेकिन यदि कोई हमारी तुलना दूसरी टीमों से करता है, तो यह गलत हैं। उदाहरण के लिए, भारत के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो हर मैच में शतक जड़े और हमारी टीम पूरे साल 1 या 2 पर ही निर्भर करती है। करुणारत्ने ने कहा,

भारत के सलामी बल्लेबाज किसी भी समय बड़े शॉट्स मार सकते हैं। वे किसी भी गेंदबाज से अपना बचाव करने में सक्षम हैं। वे लगभग हर उस गेंदबाज का सामना कर चुके हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल में सामना करना पड़ता है, और उन्हें इन सभी का अनुभव है।

भारत के पास हैं तेज गेंदबाज

भारत के पास तेज गेंदबाज़ हैं जो 140 की रफ्तार से बॉल फेंकते हैं। लेकिन हमारे पास अभी वो रफ्तार नहीं है। हम 130, 135kmph की रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पाते हैं के हैं। इसलिए हमें उन लिमिट्स के अंदर ही खेलना पड़ता। हमें कॉम्पटीशन करना होगी, लेकिन हम भारत की नकल नहीं कर सकते।

World Cup 2019: श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने कहा- 'हम भारत की नहीं कर सकते नकल' 2

Advertisment
Advertisment

हमारी मैच खेलने का अपना तरीका है। अगर हम स्मार्ट खेलते हैं, तो हम किसी को भी हरा सकते हैं। ” साथ ही करुणारत्ने ने यह भी कहा कि श्रीलंका के तेज गेंदबाजों की भारतीय गेंदबाजों से तुलना नहीं की जा सकती।

श्रीलंका का अब तक का सफर

World Cup 2019: श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने कहा- 'हम भारत की नहीं कर सकते नकल' 3

श्रीलंका अभी तक टूर्नामेंट में 4 मैच होने के बाद एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। हालांकि वर्ल्ड कप में बारिश के कारण उसके 2 मैच बिना बॉल डाले ही धुल चुके हैं। इसी के साथ श्रीलंका प्वॉइंट्स टेबल पर 4 प्वॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर मौजूद है।