CONFIRM : विजय शंकर की जगह इस खिलाड़ी को मिली भारत की विश्व कप टीम में जगह 1

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 अपने रोमांचक मुकाबले पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में लगातार खिलड़ियों का चोटिल होना टीम और मैनेजमेंट का सिरदर्द बना हुआ है। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां, शिखर धवन के बाद अब भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर भी अंगूठे में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

CONFIRM : विजय शंकर की जगह इस खिलाड़ी को मिली भारत की विश्व कप टीम में जगह 2

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के दूसरे ही मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण इस विश्व कप से बाहर हो गए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए, हालांकि अभी भी भुवनेश्वर कुमार टीम का हिस्सा है। और अब विजय शंकर को भी टीम से रिप्लेस कर दिया गया है।

विजय शंकर की चोट पर बीसीसीआई ने दिया बयान

 

” एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह की एक गेंद विजय शंकर के पैर के अंगूठे में लग गई है। वो अच्छा नहीं महसूस कर रहे है जिस कारण अब वो इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। और अब वो वापस घर जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि ” भारतीय टीम उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करना चाहती है। वो सलामी बल्लेबाजी के साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।”

स्टार स्पोर्ट्स में मयंक अग्रवाल ने की पुष्टि

CONFIRM : विजय शंकर की जगह इस खिलाड़ी को मिली भारत की विश्व कप टीम में जगह 3

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के मैच के बीच में इस बात की पुष्टि कर दी गई कि अब विजय शंकर टीम का हिस्सा नहीं हैं। और उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल कर लिया गया है। आपको बता दें, कि मयंक अग्रवाल किसी सलामी बल्लेबाजों के साथ मिडिल ऑर्डर में भी अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

मयंक अग्रवाल का अब तक का क्रिकेट करियर

मयंक अग्रवाल युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक वन डे मैचेज नहीं खेले हैं। उन्होंने 2 टेस्ट मैच में 3 इनिंग्स खेलते हुए 65 के एवरेज से 195 रन बनाए हैं। साथ ही मयंक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हैं। आईपीएल में 77 मैचों 72 इनिंग्स खेलते हुए 18.41 के औसत से 1270 रन बना चुके हैं। इस बात में कोई दोराह नहीं है कि इनकी आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा रहा है।