बाल कटाते हुए आया मुझे विश्व कप का बुलावा: मयंक अग्रवाल 1

चोटिल विजय शंकर की जगह भारत की विश्व कप टीम में युवा ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है. मयंक अग्रवाल लगातार घरेलू क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. अपने इस शानदार प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की विश्व कप टीम में मौका दिया है.

बाल कटाते हुए आया विश्व कप का कॉल

बाल कटाते हुए आया मुझे विश्व कप का बुलावा: मयंक अग्रवाल 2

Advertisment
Advertisment

न्यूज 18 को दिए गए अपने एक बयान में मयंक अग्रवाल ने कहा,

“मुझे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ए की टीम में चुना गया था, इसलिए मैं उस दौरे से पहले बाल कटाने के लिए सैलून गया हुआ था. मुझे वहीं बाल कटाते हुए कॉल आया और बताया गया, कि विश्व कप टीम के लिए चोटिल विजय शंकर की जगह मुझे चुना गया है.”

अपने खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहा

बाल कटाते हुए आया मुझे विश्व कप का बुलावा: मयंक अग्रवाल 3

साथ ही मयंक अग्रवाल ने आगे अपने बयान में कहा,

 “मैंने आईपीएल के बाद लगभग एक-डेढ़ हफ्ते के समय का ब्रेक लिया. मैंने यह सुनिश्चित किया. इसके बाद मैं सप्ताह के पांच दिन अभ्यास करने लगा था. मैं वास्तव में अब कड़ी मेहनत कर रहा हूँ और अपने खेल में कुछ और चीजें जोड़ने की कोशिश कर रहा हूँ. जिसे मुझे अपने खेल में फायदा हो.

मैंने अपनी हिटिंग एबिलिटी पर बहुत काम किया है और जब से मैं वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी कर रहा था. तब से मैं हार्ड वेट ट्रेनिंग कर रहा था.”

शानदार रहा हैं मयंक अग्रवाल का अबतक का क्रिकेट करियर

बाल कटाते हुए आया मुझे विश्व कप का बुलावा: मयंक अग्रवाल 4

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि मयंक अग्रवाल का घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 75 लिस्ट ए के मैचों में 48.71 की शानदार औसत से 3605 रन बनाये हैं. वहीं उन्होंने अपने 50 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.17 की औसत से 3964 रन बनाये हैं. वह भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 65 की शानदार औसत से 195 रन बनाये हैं.

बता दें, कि मयंक अग्रवाल एक स्पेशलिस्ट ओपनर बल्लेबाज है और आईपीएल में भी कई बार अपनी प्रतिभा का नमूना पेश कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन से करोड़ो भारतियों का दिल जीत लिया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul