World Cup Final: NZ vs ENG: केन विलियमसन ने किया उस पल का खुलासा, जब न्यूजीलैंड के हाथ से निकला विश्व कप फाइनल 1

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का आज अंत हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. फाइनल मैच जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम के सामने 242 रनों का लक्ष्य था.

मैच कभी न्यूजीलैंड तो कभी इंग्लैंड के पाले में नजर आया. आलम तो ऐसा था, कि अंतिम समय तक पूरी दुनिया की साँसे अटकी ही रही. अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन यह मुकाबला टाईड रहा और सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाये. न्यूजीलैंड के सामने अब 16 रन बनाने की जरूरत थी. मगर किवी टीम भी 15 रन ही बना सकी और यह मैच इंग्लैंड ने जीता.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने मैच में 24 बाउंड्री लगाई, जबकि न्यूजीलैंड की टीम की और से 16 बाउंड्री लगी और इसी आधार पर इंग्लैंड ने यह मैच और एकदिवसीय विश्व कप जीतकर नायाब इतिहास रचा.

हार के बाद सामने आया विलियमसन का बयान

World Cup Final: NZ vs ENG: केन विलियमसन ने किया उस पल का खुलासा, जब न्यूजीलैंड के हाथ से निकला विश्व कप फाइनल 2

न्यूजीलैंड की टीम भले ही विश्व कप नहीं जीत सकी हो, लेकिन टीम ने एकदम चैंपियन के जैसा खेल दिखाया. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन के साथ साथ सभी खिलाड़ियों ने काबिले तारीफ खेल दिखाया. मैच हारने के बाद केन विलियमसन ने अपने बयान में कहा,

”हमारे हिसाब से टीम के स्कोर में 10 से 20 रन और होने चाहिए थे. मगर विश्व कप फाइनल के हिसाब से यह अच्छा स्कोर था. हमारे गेंदबाजो ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बढ़िया दबाव कायम किया. गेंदबाज मैच को अंतिम गेंद तक लेकर गये और आखिर गेंद पर मैच एक नये मुकाम पर पहुंच गये, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि यह सबसे रोमांचक मुकाबला रहा.”

ओवरथ्रो पर रखी अपनी राय

World Cup Final: NZ vs ENG: केन विलियमसन ने किया उस पल का खुलासा, जब न्यूजीलैंड के हाथ से निकला विश्व कप फाइनल 3

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे और 49.4 ओवर में टीम को ओवरथ्रो के अतिरिक्त चार रन मिले, इस गेंद पर काफी ड्रामा देखने को मिला. मार्टिन गुप्टिल ने जब थ्रो मारी जब गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले पर लगने के बाद सीमा रेखा में जा पहुंची. आईसीसी के नियम के मुताबिक यहाँ पर ओवरथ्रो के रन नहीं मिलने चाहिए थे, लेकिन इंग्लैंड को चार रन का फायदा हुआ. इस पर केन विलियमसन ने अपने बयान में कहा,

”यह वाकई में शर्म की बात रही, कि गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले पर लगने के बाद बाउंड्री लाइन पर गयी. मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे कभी ऐसा ना हो. मैं उस मुद्दे पर अभी नहीं बोलना चाहता, बस यही कहूँगा कि ऐसा फिर कभी देखने को ना मिले.”

सुपर ओवर से मिली किवी टीम को हार

World Cup Final: NZ vs ENG: केन विलियमसन ने किया उस पल का खुलासा, जब न्यूजीलैंड के हाथ से निकला विश्व कप फाइनल 4

अगर उस ओवरथ्रो के चलते इंग्लैंड को चार रन ना मिलते तो शायद न्यूजीलैंड यह विश्व कप जीत जाता और सुपर ओवर की बात भी ना आती, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. सुपर ओवर को लेकर केन विलियमसन ने कहा,

”दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने सुपर ओवर में छोटी बाउंड्री का भरपूर फायदा उठाया. मगर इतने छोटे लक्ष्य में मैच की आलोचना करना अनुचित है.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.