विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 1

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला गया आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 खेला गया। 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा। वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 2

Advertisment
Advertisment

लेकिन इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला तो मानो रिजल्ट न लाने की जिद पर अड़ा था। 50 ओवर के मैच में दोनों टीमों ने 241-241 रन बनाए, तो वहीं सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए। अंतत: आईसीसी के नियमानुसार अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर मेज़बान इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

इस टूर्नामेंट में कई ऐसे पल रहे जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया तो कई ऐसे भी रहे जिससे फैंस का दिल टूट गया। तो आज आपको बताते हैं वर्ल्ड कप के उन पलों के बारे में जिन्होंने मैच का रिजल्ट ही बदल डाला। यानि मैच देखकर ऐसा लग रहा है पहली टीम जीतेगी लेकिन कुछ ऐसा घटा की दूसरी टीम ने मैच जीत लिया।

महेंद्र सिंह धोनी का रन-आउट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रहते हुए भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इस मैच में भारत का टॉप आर्डर जो शतकीय पारियां खेल रहा था उन्होंने मात्र 5 रन पर अपने तीन अहम रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। फिर रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कुछ खास खेल नहीं दिखा सके।

Advertisment
Advertisment

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 3

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी-रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालने हुए 116 रनों की साझेदारी कर भारतीय उम्मीदों को जिंदा किया। लेकिन 77 रन बनाकर जडेजा पविलयन लौट गए। फिर भी भारतीय खेमे को उम्मीद थी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी अभी भी मैदान पर जीत की जद्दोजहद में थे। 49वें ओवर में धोनी ने एक रन लिया और दूसरे रन के लिए भागे।

लेकिन धोनी दूसरे छोर पर पहुंचते उससे पहले किवी खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने डायरेक्ट थ्रो किया और बॉल सीधा स्टंप पर जा लगी। और धोनी आउट हो गए। मार्टिन गप्टिल के इस थ्रो ने भारतीय टीम व उसके फैंस की 4 सालों की उम्मीदों को रौंद दिया।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 4

क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी वह नाम है जिसके मैदान पर रहते हुए भारत का मैच हारना मुश्किल है। आंकड़ों की मानें तो 50 बार धोनी नाबाद लौटे हैं जिसमें 47 बार टीम ने जीत दर्ज की, 1 मैच टाई हुआ और मात्र 2 मैचों में भारतीय टीम ने हार का मुंह देखा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बोल्ट का कैच

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक ऐसा वक्त आया जब लगा की वेस्टइंडीज का पड़ला भारी है। लेकिन आखिर में एक कैच ने पूरे मैच का रिजल्ट बदल दिया और न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। असल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विलियमसन की 148 रनों की शानदार पारी से न्यूजीलैंड ने 291 रन बनाए।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 5

जिसका पीछा करते हुए क्रिस गेल-हेटमायर का अर्धशतकीय पारी ने वेस्टइंडीज को शुरूआत तो अच्छी दी। लेकिन किवी खिलाड़ियों द्वारा दिए 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज खिलाड़ियों के धड़ाधड़ विकेट गिर गए।

लेकिन फिर कार्लोस ब्रेथवेट ने पारी को संभाला और वेस्टइंडीज को जीत की तरफ आगे बढ़ाया। उसकी शतकीय पारी ने विंडीज को लगभग-लगभग जीत तक पहुंचा दिया था, लेकिन आखिर में कार्लोस ब्रेथवेट ने पारी को जल्द समाप्त करने के चक्कर में नीशम की बॉल पर छक्का लगाने के लिए बल्ला चलाया।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 6

अफसोस बॉल बाउंड्री पर खड़े ट्रेंट बोल्ट के हाथों में गिरी। इस कैच के साथ वेस्टइंडीज टीम ऑल आउट हो गई। और वेस्टइंडीज जीतता हुआ मैच गंवा बैठी। हालांकि इसके बाद मैदान पर ही ब्रेथवेट अफसोस जताने लगे तब किवी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उनके खेल की सराहना की।

फाइनल मुकाबले में धर्मसेना का गलत निर्णय

वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में अंपायर कुमार धर्मसेना की एक गलती ने न्यूजीलैंड से जीत छीन ली। असल में आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने बॉल को बल्ले से लगाया और एक रन पूरा कर दूसरे रन के लिए दौड़े।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 7

तभी गप्टिल द्वारा एक ओवर थ्रो स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री की तरफ चला गया। इसके लिए इंग्लैंड को कुल 5 रन दिए जाने चाहिए थे। क्योंकि स्टोक्स के दूसरे रन के लिए भाग रहे थे तभी उनके बल्ले से बॉल लग गई थी।

आईसीसी नियमानुसार उस रन को गिना नहीं जाता लेकिन कुमार धर्मसेना ने 6 रन का इशारा करते हुए इंग्लैंड को 6 रन दे दिए। यानि जिस जगह स्टोक्स को 5 रन मिलने चाहिए थे वहां उन्हें 6 रन मिल गए।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 8

इसके बाद इंग्लिश खिलाड़ियों का स्कोर भी किवी खिलाड़ियों के बराबर यानि हुआ और मैच टाई हो गया।  यह कहना गलत नहीं होगा कि अंपायर द्वारा दिए अतिरिक्त एक रन ने पूरे मैच को बदल के रख दिया। और आईसीसी के नियमानुसार अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया।

मिचेल स्टार्क ने लिया बेन स्टोक्स का विकेट

पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा। लेकिन अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसा पल आया जिसने उस मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 9

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच की टीम ने सात विकेट खोकर 285 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने अपे शुरूआती विकेट्स जल्दी-जल्दी खो दिए। लेकिन इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और इंग्लैंड को जीत की तरफ आगे लेकर गए।

लेकिन इस वर्ल्ड कप  में सबसे अधिक विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद का शिकार हो गए। जिस वक्त स्टोक्स ने अपना विकेट खोया तब वह 89 रन पर बल्लेबाजी कर  रहे थे और इंग्लिश खेमे की जीत की उम्मीदें जिंदा थी। लेकिन स्टोक्स के विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम ने उम्मीदें खो दी और 221 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

विश्व कप 2019 के 5 ऐसे पल जब मैदान पर ही भावुक हो गये खिलाड़ी, 1 गेंद से बदल गया मैच 10

लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने फाइनल में एंट्री की और कंगारू खिलाड़ियों का इतिहास बदल कर रख दिया। इससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास में कभी नहीं हुआ जब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची हो और फाइनल में न पहुंच सकी हो।