विश्वकप

विश्वकप क्वालिफायर: वेस्टइंडीज ने किया विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट टेबल के आधार पर जाने कौन है दूसरी टीम 1जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में पिछले कई दिनों से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में 2019 में होने वाले विश्वकप के क्वालिफाई मैच खेले जा रहे हैं। क्वालिफाई राउंड अपने अंत की ओर हैं और ये अब बड़ा दिलस्प हो चला है। दो बार ही विश्वकप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को विश्वकप के लिए क्वालिफायर राउंड में उतरना पड़ा था।

वेस्टइंडीज की टीम ने विश्वकप के लिए किया क्वालिफाई

Advertisment
Advertisment

लेकिन वेस्टइंडीज ने बुधवार को स्कॉटलैंड के डकवर्थ-लुईस नियम प्रणाली के तहत 5 रनों से जीत कर आखिर में किस्मत के सहारे अपना नाम विश्वकप के लिए क्वालिफाई लिस्ट में तय करना लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने तो विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है लेकिन इस स्पॉट के लिए बाकी स्थानों की लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो गई है।

विश्वकप क्वालिफायर: वेस्टइंडीज ने किया विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट टेबल के आधार पर जाने कौन है दूसरी टीम 2

दूसरे स्थान के अभी भी हैं चार टीमें रेस में

आईसीसी विश्वकप क्वालिफाई राउंड में सुपर सिक्स की अक तालिका में जहां वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पांच मैचों में से चार जीत और एक हार के साथ ही 8 अंक अपने नाम अर्जित कर टॉप ऑफ द टेबल बनी हुई है और साथ ही विश्वकप 2019 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। लेकिन इसके अलावा दूसरी टीम के क्वालिफाई करने की रेस में चार टीमें खड़ी हुई हैं।

Advertisment
Advertisment

विश्वकप क्वालिफायर: वेस्टइंडीज ने किया विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट टेबल के आधार पर जाने कौन है दूसरी टीम 3

जिम्बाब्वे की हार ने आयरलैंड और अफगानिस्तान को दिया मौका

अंक तालिका में गुरूवार तक जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीमें अपने पांच मैचों में 5-5 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें अपने 4 मैचों के बाद 4-4 अंक के साथ क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर हैं। जिम्बाब्वे को गुरूवार को स्कॉटलैंड से मिली हार ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। तो वहीं अफगानिस्तान और आयरलैंड के दरवाजें खोल दिए हैं।

विश्वकप क्वालिफायर: वेस्टइंडीज ने किया विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट टेबल के आधार पर जाने कौन है दूसरी टीम 4

आयरलैंड-अफगानिस्तान में जीतने वाली टीम कर जाएगी क्वालिफाई

अब शुक्रवार को ऑयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच इस क्वालिफायर राउंड का सबसे अहम मुकाबला होने वाला है जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम वेस्टइंडीज के साथ विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। तो वहीं जिम्बाब्वे के लिए अब एक ही उम्मीद की किरण है कि किसी तरह आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द या टाई हो जाए।

विश्वकप क्वालिफायर: वेस्टइंडीज ने किया विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट टेबल के आधार पर जाने कौन है दूसरी टीम 5

आयरलैंड-अफगानिस्तान का मैच बिना नतीजे पर खत्म होने पर ही जिम्बाब्वे की संभावना

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच अगर टाई हो जाता है या बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। जिसके बाद जिम्बाब्वे के साथ ही आयरलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के भी 5-5 अंक हो जाएंगे ऐसे में दूसरी क्वालिफायर टीम का फैसला रनरेट से होगा। जिसमें जिम्बाब्वे की टीम बाजी मार सकती है।

SUPER SIXES
TEAM M W L PT NRR
WI 5 4 1 8 0.472
ZIM 5 2 2 5 0.420
SCOT 5 2 2 5 0.243
IRE 4 2 2 4 0.474
AFG 4 2 2 4 0.343
UAE 5 1 4 2 -1.950

POINTS TABLE CREDIT- CRICINFO

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।