आईपीएल के वर्तमान सत्र में मुंबईइंडियन्स की खराब शुरुआत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्यकोच स्टीफन फ्लेमिंग कल यहां होने वाले मैच से पहले घरेलू टीम की क्षमताओंको लेकर चिंतित हैं और उनका कहना है कि अब तक अपराजित रही उनकी टीम मैच कोलेकर कोई कोताही नहीं बरतेगी.

सच्चाई यह है कि यह कठिन होगा और मुंबई की जिस तरह की शुरुआत हुई है उसेदेखते हुए यह और भी मुश्किल होगा. हमें बहुत अच्छा खेलना होगा और किसी तरहकी आत्ममुग्धता या अति आत्मविश्वास नहीं दिखाना होगा. फ्लेमिंग टूर्नामेंटमें मुंबई को एक के बाद एक मिली तीन हारों की ओर इशारा कर रहे थे जिसकीवजह से 2013 की विजेता टीम बिना किसी अंक के अंकतालिका में सबसे निचलेस्थान पर है. कोच बनने से पहले 42 साल के पूर्व क्रिकेटर फ्लेमिंग दो बारसीएसके की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स पर मिली करीबी जीतबहुत महत्वपूर्ण थी. फ्लेमिंग ने कहा, यह हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. हमपहले मैच में करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहे और दूसरे में (सनराइजर्सहैदराबाद के खिलाफ) बहुत अच्छा खेले. यह एक अलग चुनौती है जिस पर हम आजध्यान दे रहे हैं. हमने हमेशा यहां खेल का लुत्फ उठाया है.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...