एशिया कप अगले महीने की 15 तारीख को शुरू होने वाला है. 15 सितम्बर 2018 से शुरू हो रहे इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए सभी देशो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में बांग्लादेश के ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज तमीम इक़बाल ने कहा कि एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है. इसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें हैं जहां हमारे लिए राह आसान नहीं होने वाली है. हालांकि हम अच्छे क्रिकेट के बारे में सोच रहे अभी से हम दूर तक के सफ़र के बारे में सोचने लगेंगे, तो दबाव में आ जायेंगे. इसलिए जरुरी है हम मैच दर मैच आगे बढ़े. हालांकि हम खुद को इस टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर पहले देखते हैं.
अगर हम दूसरे दौर में खुद को देखना चाहते हैं, तो हमें समूह चरण में पहले दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी. फाइनल खेलने या ट्रॉफी प्राप्त करने के बारे में सोचने से पहले हमारे लिए शुरूआती दो मैच अधिक महत्वपूर्ण हैं.
तामीम ने कहा, क्रिकेट का बेहतर खेलना और मैदान पर सही तरीके से गेम प्लान को तैयार करेंगे. अभी तक एशिया कप में कोई टीम नहीं है जिसे हमने कभी नहीं खेला हो. हमने उन सभी के खिलाफ खेला और हमने उन्हें हराया भी है. हम उम्मीद करते हैं की हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलेंगे.
भारत की जगह युएई में शुरू होगा एशिया कप 2018
इस साल 2018 में वन-डे क्रिकेट एशिया कप का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच खेला जाना है. एशिया कप 15 सितंबर 2018 से शुरू होना है.
इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अबुधाबी और दुबई में खेले जाएँगे. फाइनल मैच को मिलाकर कुल 13 मैच इसमें खेले जाएँगे. 28 सितम्बर को दुबई में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा.
6 टीम होंगी एशिया कप 2018 का हिस्सा
अभी तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली पांच टीमों के नाम सामने आ गए हैं. इस टूर्नामेंट में टीमों को दो हिस्सों में बांटा गया है. इसके २ ग्रुप ए और बी बनाए गए हैं. इस साल भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में स्थान दिया गया है, लेकिन तीसरी टीम का स्थान अभी बाकी है. वही ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को स्थान दिया गया है. पहला मुकाबला 15 सितम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इसी मैच के साथ एशिया कप 2018 का आगाज हो जाएगा.